शिव नवरात्री पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव
17 से 26 फरवरी प्रातः महाभिषेक ओर रात्री महाआरती
महाशिवरात्री को महामृत्युंजयजी की पालकी यात्रा
खरगोन। शिव नवरात्रि का महापर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीमहामृत्युंजय धाम गांधीनगर में धूमधाम से मनाया जावेगा। जिसके निमित्त 17 से 26 फरवरी तक प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में महाअभिषेक और रात्रि 8:00 बजे महाआरती अलग-अलग मनोरथी के मनोरथ से संपन्न होगी एवं 22 और 23 फरवरी को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और संस्कार महोत्सव अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा एवं श्री महामृत्युंजय महादेव जी के 33वे पाटोत्सव पर 26 फरवरी महाशिवरात्री को श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर से परंपरागत भव्य पालकी यात्रा निकाली जावेगी। उक्त निर्णय श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में गुरुवार रात्रि को सम्पन्न सनातन धर्मावलंबियों की बैठक में सर्वानुमति से लिए गए। बैठक श्री गुलाबसिह सिसोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, भगीरथ बडोले पार्षद,राजेश तिवारी, नेपाल सिंहचौहान, भगवान सेन , दीप जोशी, रामदास चौधरी, देवेन्द्र पवार, अनिल सोलंकी, अजय जोशी श्रीमती भारती कर्मा , भागवती बाई चौहान आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment