मेला न्यापारी संघ द्वारा नवग्रह मेले की अवधि बढ़ाने की मांग की
खरगौन श्री नवग्रह मेले की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष गणेश वर्मा के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंशाराम निगवाल से भेट कर मेला अवधि बढ़ाने की मांग की एवं हर वर्ष मेला अपनी नीयत तिथि मकर संक्रांति पर पूर्णतया लग जावे इस हेतु प्रशासन द्वारा जिले के मेलो की तिथियों का वार्षिक कैलेंडर बनाने एवं श्री नवग्रह मेले की भूमि का सीमांकन करने की मांग की गई। इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के संरक्षक हरीश गोस्वामी, सचिव राजू सोनी उपाध्यक्ष इमरान खान और मीडिया प्रभारी दीप जोशी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment