भगवान श्री सिद्धनाथ का हुआ विशेष शयन श्रृंगार दर्शन

खरगोन। महाशिवरात्रि की रात्रि में 12 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का विशेष शयन दर्शन श्रृंगार किया गया। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने बताया कि वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि पर भगवान श्री सिद्धनाथ जी का विशेष श्रृंगार कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता है।


मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि इससे पूर्व महाशिवरात्रि पर रात्रि में राजाधिराज भगवान श्री सिद्धनाथ जी को साफा पहनाकर दूल्हा बनाया गया और महाआरती की गई। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, कोषाध्यक्ष गौरव भावसार एवं आशीष मल्लीवाल ने अपनी-अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान श्री सिद्धनाथ की महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे।

रामेश्वरम शिव मंदिर से निकली बारात

खरगोन। महाशिवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर बुधवार देर शाम को शहर के चमेली बाड़ी स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर से शाम को शिव बारात निकली। शिव बारात चमेली की बड़ी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव एवं मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। भगवान शिव का किरदार कालोनी निवासी भावसार क्षत्रिय समाज उपाध्यक्ष अभिषेक लाला भावसार एवं मां पार्वती का उनकी धर्मपत्नी दीपिका भावसार ने निभाया।।

Comments