श्री सिद्धनाथ महादेव जी के नंदी बाबा की अगुवाई में निकलेगी महामृत्युंजय पालकी यात्रा
प्रेम की गंगा बहे सब में एका रहे का होगा संकल्प
खरगोन। महाशिवरात्रि के मंगल पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय महादेव के 33 वे पाटोत्सव पर भव्य पालकी यात्रा 26 फरवरी 2025 बुधवार दोपहर 4:00 बजे श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से श्री सिद्धनाथ महादेव जी के नंदी बाबा की अगुवाई में ढोल ताशे,मिनीडीजे के साथ निकलेगी। जिसमें सबसे आगे क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बडोले धर्म ध्वजा के साथ प्रेम की गंगा बहे, सब में एका रहे के संकल्प के साथ श्वेतअश्व की सवारी करेंगे। मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबियों को पालकी यात्रा में पधारकर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया हे।
यात्रा मार्ग में आंशिक परिवर्तन
मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि सर्वानुमति से लिए गए निर्णय अनुसार श्री महामृत्युंजय महादेव जी की पालकी यात्रा मार्ग में इस वर्ष आंशिक परिवर्तन किया गया हे तदानुसार पालकी यात्रा श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर से प्रारंभ होकर श्री अर्द्धनारेश्वरी मंदिर उमरखली रोड से बिस्टान रोड नाका होते हुए श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी यहां से नवीन मार्ग रुद्रेश्वर कालोनी से होते हुए श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी यहां से शास्त्री नगर में विराजित श्री विघ्नहर्ता गणेश मंदिर परिसर के सामने से टंट्या मामा बस्ती में नहर किनारे नव निर्मित श्री बडकेश्वर महादेव मंदिर होते हुए गौ शाला के सम्मुख पहुंचेगी यहां से राधा कृष्ण मंदिर होते हुए श्री महामृत्युंजय धाम पर महा आरती के साथ विराम होगी।
यात्रा मार्ग पर सेवा स्टॉल
श्री महामृत्युंजय महादेव जी की पालकी यात्रा में परंपरागत अर्धनारीश्वर मंदिर समिति द्वारा सवा क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी, लेवारिकर परिवार द्वारा फल फ्रूट, त्रिवेदी परिवार द्वारा शीतल पेयजल, श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा फलहारी व्यंजन और सचिन गुप्ता मित्रमंडल द्वारा फलाहारी मिक्चर नव निर्मित श्री बड़केश्वर शिवालय की समिति द्वारा शकरकंद, और गौ सेवक द्वारा लगाए गए सेवा स्टॉल के साथ ही अन्य समाज सेवी द्वारा सेवा स्टॉल लगाए जा रहे हे पालकी यात्रा पर पंकज परिहार द्वारा भव्य पुष्प वर्षा की जावेगी।
रोकड़े परिवार ने दान की पालकी
पूर्व पंचायत प्रतिनिधि स्व. गीता देवी रोकड़े की स्मृति में उनकी बेटी श्रीमती उषा कलमे (भोपाल) द्वारा स्टेनलेस स्टील से निर्मित सुंदर सी पालकी और सालकराम रोकड़े ओर विशाल प्रवीण रोकड़े द्वारा श्री महामृत्युंजय धाम में शीतल जल हेतु वाटर कुलर दान किया हे। इसके निमित्त श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने रोकड़े परिवार को साधुवाद दिया हे।
Comments
Post a Comment