पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन की साभ्या व वन ग्राम धुपा के भारत आवासे ने यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन की साभ्या व वन ग्राम धुपा के भारत आवासे ने यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण
खरगोन (मध्यप्रदेश) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा छोटी कसरावद निवासी साभ्या सोहनी पिता पूनमचंद सोहनी ने यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। साभ्या की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। साभ्या ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता पिता को दिया। महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा सतत मार्गदर्शन तथा निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ।रजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गणेश पाटिल ने बताया कि साभ्या ने अपनी पढ़ाई के दौरान निरंतर प्रयास और समर्पण के साथ तैयारी की। उनकी मेहनत का परिणाम यूजीसी नेट परीक्षा में उनकी सफलता के रूप में सामने आया है। इसी के साथ राजनीति विभाग के छात्र सूरज वास्कले, राधेश्याम मंडलोई तथा भारत आवासे ने जो की झिरन्या तहसील के वन ग्राम धुपा का निवासी हे इन्होंने भी इस परीक्षा के माध्यम से पीएचडी के लिए योग्यता प्राप्त की है।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने हर्ष जताते हुए साभ्या को तथा अन्य विद्यार्थियों को सुखद परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत 05 वर्ष में राजनीति विज्ञान विभाग से 15 से अधिक विद्यार्थियों ने नेट, सेट परीक्षा उत्तीर्ण की है और पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है। यह डॉ. गणेश पाटिल द्वारा किए गए अतिरिक्त प्रयासों का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि यूजीसी नेट परीक्षा भारत में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। साभ्या की सफलता पर राजनीति विभाग से प्रो. संदीप बिड़ला, प्रो राजेश सिसोदिया के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment