विहिप जिला बैठक सम्पन्न

खरगोन विश्व हिंदू परिषद की मासिक जिला बैठक खरगोन विहिप कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें जिले की इकाई के साथ साथ प्रत्येक प्रखंड और खंड के पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक को विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने संगठन विस्तार पर प्रकाश डालते हुए गांव गांव बजरंग दल संयोजक बनाने का आव्हान किया। बैठक में प्रांत सह विद्यार्थी प्रमुख नागेश जी वालेजकर द्वारा जिले में होने वाली त्रिशूल दीक्षा एवं प्रांत एकत्रीकरण जिसमें पूरे प्रांत के लगभग 1 लाख बजरंगी उपस्थित होंगे, इस विषय पर जिले का मार्गदर्शन किया, बैठक में विभाग मंत्री मनोज वर्मा द्वारा खरगोन जिले की रचना अनुसार खंड स्तर तक संगठन मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश जी यादव द्वारा पूरी इकाई को मजबूती से कार्य करने का आव्हान किया, बैठक का संचालन जिलामंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा किया गया, बैठक में विभाग विद्यार्थी प्रमुख हेमेंद्र जी कानूनगो, जिला सह मंत्री शीतल जी, जिला संयोजक विजय जी , गौ रक्षा प्रमुख विनोद जी नायक, नंदू जी कुमरावत, सहित जिले भर के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Comments