पंच कुंडिया गायत्री यज्ञ का पीले चावल से दिया जा रहा हे न्यौता



खरगोन
 श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 17 से 26 फरवरी तक मनाए जा रहे शिव नवरात्रि महापर्व के निमित्त दिनांक 22 ओर 23 को आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित्त मातृशक्ति संगठन द्वारा क्षेत्र में घरों घर जा कर सनातन धर्मावलंबियों के द्वार की डेल पर पीले चावल रख कर न्यौता दिया जा रहा हे।

सुंदर दीवार लेखन से दिव्य वातावरण निर्मित
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शिव नवरात्री का महापर्व श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा हे जिसके निमित्त प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में विद्वान पंडित श्री गणेश जी दवे के मार्गदर्शन में महाभिषेक और रात्रि 8 बजे महा आरती अलग अलग मनोरथीयो द्वारा की जा रही हे। ओर 22 एवं 23 फरवरी को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव सब में एका रहे प्रेम की गंगा बहे के संकल्प के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा जिसके अंतर्गत 22 फरवरी शनिवार की रात्री को मानव जीवन की गौरव गरिमा पर रिषी चिंतन विषय पर प्रवचन एवं 23 फरवरी रविवार प्रातः संस्कार महोत्सव एवं पंच कुंडिया गायत्री महायज्ञ ओर रात्री को दीप महायज्ञ होगा। एवं 26 फरवरी श्री महामृत्युंजय महादेव के 33 वे पाटोउत्सव महाशिवरात्री के शुभ दिवस दिन के चार बजे परंपरागत पालकी यात्रा निकाली जावेगी। उक्त अनुष्ठान के निमित्त कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन का कार्य कर दिव्य वातावरण निर्मित किया जा रहा हे मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबियों से उक्त अनुष्ठान में पधारकर पुण्यार्जन का अनुरोध किया हे।

Comments