श्री नवग्रह भगवान की पालकी यात्रा में मेला व्यापारी संघ द्वारा सवा क्विंटल गुड की जलेबी का महाभोग
खरगोन। ऐतिहासिक 133 वे श्री नवग्रह मेले के अंतिम गुरुवार को निकलने वाली श्री नवग्रह भगवान की पालकी यात्रा में श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ खरगोन(पंजीकृत) द्वारा सवा क्विंटल गुड की जलेबी का महाभोग लगाकर जतरा में प्रसादी वितरण किया जाएगा।
श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया कि 13 फरवरी गुरुवार को दोपहर एक बजे श्री नवग्रह भगवान ढोल ताशे बाजे गाजे के साथ पालकी में विराजित होकर जतरा भ्रमण पर निकलकर प्रजा का हाल जानेंगे। इस शुभावसर पर जतरा पड़ाव के मुख्य द्वार पालकी यात्रा के शुभागमन पर श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ द्वारा पुष्पवर्षा कर सवा क्विंटल गुड की जलेबी का महाभोग लगाकर महाप्रसादी वितरित की जावेगी। एवं पालकी को कंधा देने वाले बंधुओं का भगवा उपर्णा डालकर सम्मान किया जाएगा।मेला व्यापारी अध्यक्ष गणेश वर्मा, सरक्षक हरीश गोस्वामि, सचिव राजू सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महाजन, गिरधारी गुप्ता,अजय विजय वर्मा, इमरान खान, असद खान, गोपाल यादव, इकबाल पठान, महेंद्र भावसार, विवेक निगम, आदि ने सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, श्री नवग्रह मेले के समस्त व्यापारीयो एवं आमजन से पालकी यात्रा में शामिल होकर गुड की जलेबी की महाप्रसादी पाने का अनुरोध किया हे ।
Comments
Post a Comment