संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर भव्य आयोजन
खरगोन। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव पर 12 फरवरी 2025 को जिले में भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर समाज के युवाओं के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समाज के युवा वर्ग को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके भविष्य को संवारने के उद्देश्य से दिया जाएगा।
संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में समाज संगठन द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सामाजिक सुधार के प्रयासों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा गया है। समाज के सभी वर्गों को सामाजिक कल्याण और उत्थान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन की उपस्थिति और भागीदारी रहेगी । आयोजन के माध्यम से समाज को एकजुट करते हुए संत रविदास जी के विचारों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । मीडिया प्रभारी रविंद्र बछाने ने बताया कि इस बार का आयोजन भव्य और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा जिसमे कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष रेवाराम तावड़े के सानिध्य मे रहेगा साथ ही निमाड़ी गम्मत के प्रशिद्ध कलाकार मंगलू दादा और उनकी टीम द्वारा रात्रि 7:00 बजे गम्मत का आयोजन भी किया जायेगा । समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यो कि आयोजन सफल बनाने मे खास भूमिका रहेगी जिसमे अशोक बछाने, सुनील इन्द्रे, मदन कोठारे, विक्की तावड़े, रवि रूपाले, रोहित वर्मा, यशराज गंधारे, विकास तावड़े संदीप तावड़े आदि उपस्थित होकर अपना दायित्व निभाएंगे।
Comments
Post a Comment