23 पुंसवन, 9 नामकरण, 6अन्न प्राशान ओर 4 विद्या आरंभ संस्कार के साथ होगा आज पंच कुंडिय गायत्री महायज्ञ
महामृत्युंजय धाम में शिव नवरात्री महोत्सव की धूम
खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में शिव नवरात्री महापर्व के निमित्त आज प्रातः 8 बजे से पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव ओर रात्री 8 बजे दीप महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।
मुख्य यजमान और क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बडोले ने बताया कि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत संस्कार महोत्सव के निमित्त 23 पुंसवन, 9 नामकरण, 6अन्न प्राशान ओर 4 विद्या आरंभ संस्कार करवाने वाले परिजनों को चिन्हित कर अनुष्ठान में आमंत्रित किया हे एवं नशा नाश की जड़ हे भाई फल इसका अति दुखदाई के संदेश के साथ गायत्री परिवार की अगुवाई में चलाए जा रहे है नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के युवाओं को व्यसन छोड़ने हेतु संकल्प दिया जा रहा हे।
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने धर्म प्रेमी जनता से अनुष्ठान में सहभागिता कर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment