खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार
खरगोन। थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम ने कॉटन जिनिंग के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करने मे बड़ी सफलता मिली है । 23 जनवरी को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, डाबरिया रोड स्थित रुचि जीनिंग खरगोन का मुनीम जो बैंक से 15 लाख रुपये नगदी लेकर निकला था, उसके साथ डाबरिया रोड पर मोटर साइकल सवार 02 व्यक्तियों के द्वारा डंडे से मारपीट कर 15 लाख रुपयों का बैग लूट कर भाग गए है, जीनिंग के मुनीम को चोट आई है जिसे शासकीय अस्पताल खरगोन ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 44/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन श्री बनवारी लाल मण्डलोई के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम, चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया व टीम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक तलवारे व टीम को अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए लगाया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा बैंक व घटनास्थल पर आने जाने वाले संभावित सभी रास्तों एवं घटना के पूरे रूट के लगभग 500 से अधिक कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए जिसमे पुलिस टीम ने उक्त लूट की घटना को कारित करने वाले 02 संदिग्धों को चिन्हित किया गया व उनकी पहचान हेतु गठित पुलिस टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहे संदिग्ध सायता पोस्ट कसरावद के रहने वाले राहुल पटेल व दुसरा प्रितम हो सकते है ।
उक्त सुचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम के द्वारा घटना मे शामिल होने के संदेह के आधार पर राहुल पटेल व प्रितम की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया । जिसमे पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, थोड़ी देर पहले प्रितम शराब पीकर नावड़ा तवड़ी घाट पर गया है और वही बैठा है । प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया व नावड़ा तवड़ी घाट पर मुखबिर के बताए हुलिये के संदिग्ध को पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रितम सोलंकी निवासी सायता का होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा प्रितम पिता पन्नालाल सोलंकी उम्र 22 साल निवासी सायता पोस्ट कसरावद से पुलिस टीम ने मनोवैज्ञानिक व सख्ती से पूछताछ की जिसमे प्रितम ने पुलिस टीम को बताया कि उसने उक्त घटना को अपने एक और अन्य साथी राहुल पटेल निवासी सायता के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया और साथ ही बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रही मोटरसाइकल भी राहुल पटेल की है । घटना के बारे मे पूछने पर उसने बताया कि हम दोनों दिनांक 23.01.25 को मोटरसाइकल से खरगोन आए थे जहां हमने मुनीम आगे जाकर जिनिंग के पहले सुनसान सड़क डाबरिया रोड़ पर रुक गये वहां पर राहुल पटेल निचे उतर गया और वहीं से एक लकड़ी उठाकर हाथ में ले ली और मुझे मोटर साइकल पर बैठा दिया जैसे ही मुनिम रुपयों से भरा बैग उसकी मोटर साईकिल से आया राहुल पटेल ने उसके हाथ में रखी लकड़ी से उस पर वार कर दिया जिससे मुनिम गिर गया और उसे चोट लगकर खुन निकल आया और राहुल ने मुनिम से सफेद थैली जिसमें रुपये रखे थे जो छिन ली और मेरे पीछे मोटर साईकिल पर बैठ गया और हम वहाँ से भाग गए ।
राहुल पटेल ने उसके घर में जाकर लुटे गये रुपयों में से पांच लाख रुपये जो मेरे हिस्से के मुझे दिये वह रुपये लेकर मैं मेरे घर चला गया और उनमें से एक लाख रुपये निकालकर चार लाख रुपये मेरे घर के दुसरे बड़े कमरे में जमीन में एक स्टील के डिब्बे में गाड़ दिये एक लाख रुपये में से मैंने पलंग, फ्रिज, मोबाईल और कपड़े खरीद लिये है । प्रितम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने राहुल पटेल को उसके घर एवं दुकान पर तलाश किया घर पर नही मिला । पुलिस टीम ने प्रीतम की निशानदेही पर कुल 04 लाख रुपये (चार लाख रुपये) नगदी जप्त किये गये आरोपी के द्वारा बताने पर लूट के रुपयों से खरीदे गये एक पलंग लकड़ी का, एक वोल्टास कम्पनी का फ्रिज, वन प्लस कम्पनी का मोबाईल व नये पन्द्रह शर्ट व पांच पेन्ट विधिवत जप्त किया गया । फरार आरोपी राहुल पटेल की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है । आरोपी के पिता भारत पटेल ने पुछताछ पर बताया कि उसका धामनोद के बैक से लोन चल रहा है । जो दिनांक-27.01.2025 को धामनोद किश्त जमा करने गया था इस पर फायनेंस संस्था की जानकारी प्राप्त कर बैक से विवेचना के दौरान लूट की 50,000 रुपये राशि बैक से प्राप्त कर जप्त की गई ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. प्रितम पिता पन्नालाल सोलंकी उम्र 22 साल निवासी सायता पोस्ट कसरावद
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बनवारी लाल मण्डलोई, थाना कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया, सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक तलवारे, उनि, राजेन्द्र सिरसाठ, उनि अजय दुबे, उनि जितेंद्र कवचे, सउनि आशोषी सोमवंशी, सउनि दीपक भालसे, प्रआर. श्याम पंवार, प्रआर. मनमोहन, प्रआर. महेश मालवीय, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर. कोटवाल डावर, आर. रविन्द्र जाधव, आर.दिपक सिकरवार, आर.संतोष शुक्ला, आर.अजय सिरोही, आर.ललीत भावसार, आर. राहुल पाटीदार, आर रामसेवक, आर. मोहन वासकेल, आर. विकास, आर. विजय, आर. संतोष, आर. रविन्द्र डावर, आर. हर्षवर्धन, आर. महेन्द्र, आर. विक्कु, प्रआर, आशीष अजनारे, आर.अभिलाष डोगरे, आर. सचिन चौधरी, आर. सोनु वर्मा, आर. मगन अलावा, आर. विजयेन्द्र वासकेल, सी.सी.टी.व्ही.कन्ट्रोल रुम से प्रआर. रोहित चौहान, आर. सतीश शर्मा, आर अजय यादव व थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment