भिंड से अवैध हथियार खरीदने आए 03 व्यक्तियों को हथियारों के जखीरे के साथ खरगोन पुलिस ने पकड़ा

 

खरगोन। उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे ध्वस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना कोतवाली खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 03 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

 कोतवाली खरगोन पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 03 व्यक्तियों जो भिंड क्षेत्र के रहने वाले है जिन्होंने ग्राम सिगनूर के सिकलीगर से भारी संख्या मे पिस्टल व देशी कट्टे खरीदे है और वे खरगोन के बाहर जुलवानिया रोड से वापस भिंड चले जाएंगे । 

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बीएल मंडलोई के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान खरगोन जुलवानिया रोड पर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्तियों का इंतजार किया गया । थोड़ी देर के बाद रवि जिनिग के पास मुखबिर के बताए हुलिये के 03 व्यक्ति हाथ में थैली व पिठु बैग लिए आते दिखाई दिए । शंका के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा जिसमे एक ने अपना नाम अभिषेक भदौरिया उम्र 18 साल निवासी गोरमी कचना वाली रोड थाना गोरमी जिला भिण्ड एवं दो विधि विरुद्ध बालक जो भी गोरमी जिला भिण्ड के होना पाए गए । 

पुलिस टीम के द्वारा तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अभिषेक के पास से 10 देशी कट्टे व दोनों विधिविरुद्ध बालकों के पास से 05-05 देशी पिस्टल मिली । पुलिस टीम ने तीनों से अवैध फायर आर्म्स रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।

पुलिस टीम ने तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 देशी पिस्टल कीमती लगभग 2,50,000/- रुपये व 10 देशी कट्टे कीमती लगभग 1,50,000/- रुपये कुल मशरुका कीमती लगभग 4,00,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर उसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जाएगा जिसमे अवैध हथियारो के संबंध मे अन्य पूछताछ की जाएगी । 

गिरफ्तार आरोपी अभिषेक पिता शंकरसिह भदौरिया उम्र 18 साल निवलासी गोरमी कचना वाली रोड थाना गोरमी जिला भिण्ड व दो विधिविरुद्ध बालक उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली बीएल मंडलोई के नेतृत्व मे उनि.राजेन्द्र सिरसाठ,अजय दुबे, सउनि शक्तिसिह सिकरवार, सुरेश चौहान, प्रआर मनमोहन, श्याम पंवार आर रविन्द्र, दिपक सिकरवार, संतोष शुक्ला, ललीत भावसार, मोहन वास्कले, राहुल पाटीदार , अजय सिरोही, पवन पाटीदार, रविन्द्र डावर, तेजप्रकाश सिकरवार का विशेष योगदान रहा ।

Comments