श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन हुआ

गणेशजी अध्यक्ष, सोनी सचिव और महाजन पुन: कोषाध्यक्ष चुने गए

खरगोन् श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वनुमती से गणेश वर्मा (सोडा) अध्यक्ष, गोपाल यादव (बेस्ट) एवम अरसद और इमरान खान उपाध्यक्ष, राजेश सोनी(झूला) सचिव, विवेक निगम(बोनसी) एवम इकबाल (नाव) को सहसचिव, राजू महाजन(आइसक्रीम) को पुन: कोषाध्यक्ष एवम वीरेंद्र (आक्सीप्लस) और अजय विजय(सेव परमल) एवम सुरेश कुशवाह को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। एवम हरीश गोस्वामी को सरक्षक सदस्य एवम दीप जोशी को मीडिया प्रभारी और कार्यकरणी सदस्य महेंद्र भावसार, शुभम सोनी, अक्षय पालीवाल, उमेश दुबे, सलीम, मोसिन खान और प्रशांत गोला को मनोनीत किया गया। 

श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की शासन द्वारा पंजीकृत श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के विधान अनुरूप श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु तत्कालिन अध्यक्ष हरिश गोस्वामी द्वारा शुक्रवार प्रात: 11 बजे श्री नवगृह मन्दिर परिसर मे मेले के सभी व्यापारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। यह बैठक अपने निर्धारित समय पर मेले के वरिष्ठ व्यापारी महेंद्र भावसार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सर्वनुमती से पुनर्गठन किया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों से प्राप्त सुझाव अनुरूप 9 सूत्रीय ज्ञापन तेय्यार कर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी के नाम का ज्ञापन उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, को भेट किया गया इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुमित चंदेल, दिनेश पाटीदार भी उपस्थित थे। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की मेला वर्ष 2023 के मानचित्र अनुसार लगाने, भूमि आवन्टन प्रक्रिया परम्परा अनुरूप रखने,मेला अवधी 5 जनवरी से 20 फरवरी रखने,मेले से सम्बन्धित ठेके 45 दिवस हेतु देने,मेले मे दुकानों की ब्लेक मे खरीदी बिक्री पर रोक लगाने,वाहन स्टैंड परिषद द्वारा संचालित करने,मेला रात्री 12 बजे तक संचालित करने, विधुत टेकेदार के दर की सूची सार्वजनिक करने, व्यापारी संघ की पहल पर जन सहयोग से बने श्री नवगृह द्वार का मुआयजा और मेले भव्य सांस्कृतिक कार्यकर्म की मांग की गई।


इस अवसर पर श्री नवगृह मेले के व्यापारी गीरधारी गुप्ता, अमीर अली, जुल्फेकार, रहिस शेख, अमजद खान, दहशथ सींग, फिरोज बर्तन, पाण्डुलाल चौहान, आकाश सोनी,साजिद खान सहित बड़ी संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे। बैठक मे पत्रिका समाचार पत्र द्वारा चलाए जा रहे साइबर क्राइम की जागृति हेतु पुलिस निरीक्षक दीपक तलवारे एवम सहकर्मी संदीप चौधरी द्वारा कुछ टिप्स व्यापारियों को दी। बैठक विराम पर सभी व्यापारी यो ने दो मिनट का मौन रख ब्रह्म लिन संत श्री सियाराम बाबा को श्रध्दांजलि दी।

Comments