श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु शुक्रवार बैठक

खरगोन् ऐतिहासिक श्री नवगृह भगवान् की जतरा के व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन 13 दिसम्बर शुक्रवार प्रात: 11 बजे रखा गया है । श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश गोस्वामी ने बताया की  कोर ग्रुप मे चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय अनुसार पंजीकृत श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु श्री नवगृह मेला व्यापारीयो की आवश्यक बैठक 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को श्री नवगृह मन्दिर परिसर मे आयोजित की गई है बैठक प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 1 बजे विराम होगी। बैठक मे संगठन के विधान अनुरूप मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन कर व्यापारी से प्राप्त सुझाव और शिकायत को लेकर योजनाबध्द तरीके से कार्य किया जावेगा। उक्त बैठक मे श्री नवगृह मेले के समस्त व्यापारीयो की उपस्तिथि आवश्यक है।

Comments