मेला रात्री 12 बजे तक चालू रहेगा विधायक पाटीदार

व्यापारी संघ ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

खरगोन(लोक जागृति) ऐतिहासिक श्री नवगृह मेले का भूमि पूजन लोकप्रिय विधायक बालकृष्ण पाटीदार के कर कमलो से बुधवार दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पाटीदार ने उपस्थित जन समुदाय को सम्भोधित करते हुए मेले की महत्ता बताते हुए मेला व्यापारी संघ की मांग पर इस वर्ष मेला रात्री 12 बजे तक संचालित होने की घोषणा मंच से की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सभापति वल्लभ महाजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगवाल, मेला अधिकारी महेश वर्मा, श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष गणेश वर्मा, मेला समिति के सदस्य, पार्षदद्वय सहित मेले के व्यापारीगण बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे।

व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर अतिथियों का किया स्वागत

परम्परा अनुसार श्री नवगृह मेला ग्राउंड पर भूमि पूजन के पूर्व अतिथिद्वय द्वारा श्री नवगृह मन्दिर मे पूजा अर्चना की इस अवसर पर श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ द्वारा अतिथिद्वय पर पुष्पवर्षा कर भगवा ओपरना डालकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के सरक्षक हरीश गोस्वामी, अध्यक्ष गणेश वर्मा, राजेश महाजन, गीरधारी गुप्ता, अजय विजय वर्मा, उमेश मोंटी दुबे, शुभम सोनी, सुरेश कुशवाह, महेंद्र भावसार, इकबाल खान, धर्मेंद्र गुप्ता, हेमन्त कुमरावत सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने दी।

Comments