सहकार भारती का जिला सम्मेलन सम्पन्न, वक्ताओं ने सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों एवं अवसरों पर विचार रखे, जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न

बड़वानी। सहकारिता के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत संस्था सहकार भारती का जिला सम्मेलन सह निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे वक्ताओं ने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों एवं अवसरों पर प्रकाश डाला एवं जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने सहकार भारती संस्थापक डॉक्टर लक्ष्मणराव इनामदार एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात सहकारिता गीत दीपक राठौर मंडवाड़ा ने लिया, अतिथियों सर्वश्री धीरेन्द्र शुक्ला मालवा प्रांत प्रमुख इंदौर, अभिनव शुक्ला इंदौर संभाग प्रभारी , रमेश जी मालवीय पूर्व प्रांत प्रमुख, श्रीमती आशा कुमरावत, दीपक जी शर्मा प्रांत प्रमुख हिंदू जागरण मंच एवं गोविंद तिवारी जिलाध्यक्ष सहकार भारती का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। तत्पश्चात राजेश राठौड़ सहकार भारती के जिले में विगत 3 वर्ष में किए कार्यों के बारे में विवरण दिया, स्वागत भाषण गोविंद तिवारी ने दिया।

वक्ताओं धीरेन्द्र शुक्ला, अभिनव शुक्ला, रमेश मालवीय एवं दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता असीम संभावनाओं से जुड़ा क्षेत्र है, जिसमे एक दूसरे के सहभाग से विकास किया जाता है, सहकारिता क्षेत्र की शुद्धि, वृद्धि एवं समृद्धि के लिए सहकार भारती कार्य कर रही है। बिन संस्कार नहीं सहकार, बिन सहकार नहीं उद्धार के उद्घोष वाक्य के साथ सहकार भारती सम्पूर्ण देश के प्रत्येक जिले में कार्यरत है। बड़वानी जिले में सहजारिया के माध्यम से विकास की असीम संभावनाएं है जिसके माध्यम से बड़वानी जिला पिछड़ेपन से विकसित जिलों की श्रेणी में शामिल हो सकता है, निकट भविष्य में इंदौर दुग्ध संघ का विभाजन कर निमाड़ दुग्ध संघ एवं जिला सहकारी बैंक खरगोन का विभाजन कर बडवानी जिला सहकारी बैंक का गठन होगा। 

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन में जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला संगठन प्रमुख एवं जिला महिला प्रमुख, तहसील अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ प्रमुख का निर्वाचन एवं घोषणा की गई।

जिसमें सर्वसम्मति से धीरज यादव बडवानी जिलाध्यक्ष, सुनील शुक्ला पानसेमल जिला महामंत्री, राजेश राठौड़ बड़वानी जिला संगठन प्रमुख एवं श्रीमती संगीता लोह बडवानी जिला महिला प्रमुख निर्वाचित घोषित हुई, साथ ही साख संस्था प्रकोष्ठ प्रमुख हीरालाल संचेती खेतिया, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति प्रमुख राजेंद्र भावसार अंजड़ एवं बड़वानी तहसील अध्यक्ष राजेश राठौड़ प्रिंस घोषित किए गए। आभार श्री कमल यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर से सहकारिता क्षेत्र से जुड़े सदस्य एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी।

कृपया इस समाचार को प्रकाशित करने का कष्ट करे।

Comments