वटवृक्ष के नीचे होगी श्रीराम कथा
मंगल कलश यात्रा से होगा शनखनाद
खरगोन नगर पालिका उपकार्यालय के समीप गाँधी नगर मे गौ शाला के सामने वट वृक्ष के नीचे 17 से 25 अक्टुबर को श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है इस शुभ अवसर पर प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक परम पूज्य व्यास गादी पर अयोध्या धाम से पधारे पूज्य पण्डित श्री राजेंद्र जी महाराज विराजित होकर संगीत मय कथा का अमृत पान करायेंगे कथा के मुख्य मनोरथी वार्ड पार्षद भागीरथ बडोले ने बताया की इस अनुष्ठान के निमित मंगल कलश शोभा यात्रा आज 17 अक्टुबर को श्रीमहामृत्युन्जय धाम से कथा स्थल तक निकाली जावेगी जिसमे क्षेत्र के सभी सनातन धर्मावलम्बी सादर आमन्त्रित है।
Comments
Post a Comment