खरगोन में मानवता हुई शर्मशार, पुलिया किनारे मिला नवजात, जिला अस्पताल में ईलाज जारी
खरगोन। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। लाखी गांव में पुलिया के किनारे एक प्री-मेच्योर नवजात मिला है। बच्चे को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल खरगोन लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लाखी मोहम्मदपुरा रोड पर गांव की पुलिया के किनारे लाल कपड़े में लिपटा नवजात पड़ा देखा गया , जिसे टहलने निकले युवक की नजर पड़ी और इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी। लोगो की भीड़ होने लगी महिलाओं ने उसे सुरक्षित एक बॉक्स में रखा।
ग्रामीणों ने नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया और बच्चे को डॉक्टर्स की निगरानी में एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चे को कोई पुलिया के पास छोड़ गया। वो कुछ देर पहले ही जन्मा है। उन्होंने बताया कि बच्चा नाल से लिपटा हुआ था। नवजात को किसने छोड़ा गोगावा पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डॉक्टर पवन पाटीदार ने नवजात का चेकअप किया। उन्होंने कहा नवजात 8 माह में पैदा हुआ है। उसका करीब 3 घंटे पहले ही जन्म हुआ है। बच्चे का वजन 1 किलो 800 ग्राम के है। उन्होंने बताया की बच्चा प्री-मेच्योर है। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उसकी हेल्थ पर नजर रखी जा रही है। अभी वो स्थिर है।
Comments
Post a Comment