खरगोन अनाज मंडी में दो दिन नीलामी रहेगी बंद

लोक जागृति समाचार खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में बारिश होने से मक्का/ सोयाबीन गीली आने के कारण 21/04/24 सोमवार से 22/04/24 मंगलवार तक अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 21 से 22 अक्टूबर तक मण्डी में अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।


Comments