BDDS टीम ने राधावल्लभ मार्केट मे बैग मे मिले बम को किया डिफ़्यूज़ “मॉक ड्रिल” कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
खरगोन। जिला खरगोन मे आमजन की सुरक्षा व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते को सघन सर्चिंग अभियान चालकर सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इस दौरान आगामी त्योहारों मे बाजारों मे आम जन की चहल पहल बढ़ जाने से जिले खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा “मॉक ड्रिल” कर अभ्यास किया गया ।
“मॉक ड्रिल” के दौरान सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक खरगोन शहर के राधा वल्लभ मार्केट मे फव्वारा चौक के पास SBI ATM मे बम रखे होने की सुचना प्राप्त होने पर खरगोन पुलिस अलर्ट मोड मे आ गई, आम जनता मे भय का माहौल छा गया, तुरंत ही खरगोन पुलिस के Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad का दस्ता मौक़े पर पहुंचाया गया । आमजन को ATM के आसपास से हटा कर दूर किया वाहनों के आवाजही को रोकने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सोलंकी मय ट्रैफिक थाने के बल के साथ मौक़े पर पहुचे एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बीएल मंडलोई अपने साथ पुलिस मोटरसाइकल पार्टी -चिता 3 मे पदस्थ आर. पवन एवं नवीन को तत्काल मौक़े पर पहुंचे और ट्रैफ़िक की आवाजाहीं को रोका ।
आमजन के दूर हो जाने के बाद डॉग हैंडलर मोहन दास ने डॉग माईला से संदिग्ध बेग को सूंघ कर बेग मे विस्फोटक सामग्री होने की पुष्टि की व उसके पश्चात बीडीडीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए बम टेक्निशियन ने बम सूट पहन कर उपकरणों जैसे NLJD, DSMD, EVD, RTVS, से संदिग्ध बेग को चेक किया एक्स रे लेने पर बेग मे बम होना सही पाया, बम टेक्निशियन ने एक्सटेंशन रोड से संदिग्ध बेग को सावधानी पूर्वक बीडीडीएस वाहन मे लगे बम ट्रॉली मे रखा एवं मिले बम को डिफ़्यूज़ कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, तब जाकर सभी की जान मे जान आई ।
उक्त की गई कार्यवाही मे बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी ने बताया की पुलिस मुख्यालय भोपाल, के आदेश के तहत यह एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जिसे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के आदेशानुसार बीडीडीएस टीम प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम से आर. रामनरेश सिकरवार, ब्रजेश यादव, गिरजा सागर बरुआ, शिवराज गुर्जर, राहुल चौधरी, सुरेश यादव, आर. डॉग मास्टर मोहन दास ,डॉग माईला, एवं वाहन चालक प्र.आर. अफजल हुसैन के द्वारा की गई ।
Comments
Post a Comment