खरगोन मंडी में 6 दिनों तक कपास एवं अनाज की नीलामी रहेगी बंद

खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, पड़वा एवं भाईदूज होने से 29 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक कपास एवं अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 29 अक्टूबर से 03 नवंबर तक मण्डी प्रांगण में कपास एवं अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।

Comments