खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिर्ची और कपास के खेत में छिपाई गांजे की अवैध खेती, लाखों का माल जप्त

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया व थाना बिस्टान पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना बेड़िया 

थाना प्रभारी बेड़िया उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पिपरीखेडी का अनिल पिता नरसिंग भिलाला तथा ग्राम बाल्या का पठान पिता सेकडिया भिलाला द्वारा अपने- अपने मिर्ची की फसल के खेत मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना बेड़िया से 02 पुलिस टीम का गठन किया गया व पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्‍थान पर रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम पिपरीखेडी मे अनिल के खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम को मिर्ची फसल के खेत मे हरे गांजे के पौधे लगे दिखाई दिये एवं एक व्यक्ति खेत मे दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकडा । पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल पिता नरसिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपरीखेडा थाना बैडिया का होना बताया । अनिल पिता नरसिंह से गांजे की खेती करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर उसने कोई दस्तावेज या वैध लाईसेंस नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा सर्चिंग कर अनिल पिता नरसिंह के खेत से कुल अवैध गांजे के 105 हरे पौधे कुल वजनी 61 किलो ग्राम को विधिवत जप्‍त किए गए ।

इसी प्रकार पुलिस कि दूसरी टीम के द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम बाल्या मे पठान के खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम को मिर्ची फसल के खेत मे हरे गांजे के पौधे लगे दिखाई दिये व खेत मे एक व्यक्ति खेत की रखवाली करने हेतु खेत मे सोते दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकडा, जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पठान पिता सेकडिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बाल्या थाना बैडिया का होना बताया । पठान पिता सेकडिया से गांजे की खेती करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर उसने कोई दस्तावेज या वैध लाईसेंस नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा द्वारा सर्चिंग कर पठान पिता सेकडिया के खेत से कुल अवैध गांजे के 921 हरे पौधे कुल वजनी 271 किलो ग्राम को विधिवत जप्‍त किए गए ।

पुलिस टीम ने पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 1026 गांजे के पौधे जिनका वजन 332 किलोग्राम गाँजा कीमती 10,35,000/- रुपये के पुलिस ने जप्त किए व अनिल पिता नरसिंह के विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 218/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं पठान पिता सेकडिया के विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 219/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उप निरी. हरिप्रसाद पाल, सउनि पूनमचंद पवांर, सउनि मेहबूब खान, प्रआर. शिव कनाडे, प्रआर. संदीप चौहान, प्रआर.533 राजेन्द्र सिंह चौहान, आर. 643 कैलाश सागरिया, आर. 850 राजीव गुर्जर, आर. 309 राजकुमार दुबे, आर. 420 महिपाल, आर. 1050 अखिलेश, आर.429 सरदार निगम, आर.339 दुलेसिंह, आर.539 समीर शेख, सैनिक 158 योगेन्द्र का विशेष योगदान रहा । 

घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना बिस्टान 

थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम आवली माणकचंद पाटील के खेत मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए थाना बिस्टान से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम आवली मे माणकचंद पाटील के खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम को खेत मे हरे गांजे के पौधे लगे दिखाई दिये जिन्हे विधिवत जप्त किया गया । पुलिस टीम के द्वारा सर्चिंग कर माणकचंद पाटील के खेत से कुल अवैध गांजे के 90 हरे पौधे कुल वजनी 59.400 किलोग्राम कीमती लगभग 2,97,000/- रुपये को विधिवत जप्‍त किए गए व आरोपी माणकचंद पिता मोहन पाटील निवासी बिस्टान विरुद्ध थाना बिस्टान पर 282/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान ईलापसिंह मुजल्दे के नेतृत्व मे उनि रामजीलाल डुडवे, उनि सुदामा मोरे, कावा सउनि राजेश दिनकर, कावा प्र.आर.101 सतीशसिंह कुशवाह, कावा प्र.आर.222 मुकेश यादव, आर.207 विष्णु जमरे, आर.977 विनायक राजावत, आर.983 अमित उपाध्याय, आर.703 अनिल वास्केल, आर.349 दीपक सोनी, आर.639 जयपाल बघेल का विशेष योगदान रहा ।

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा प्रत्येक प्रकरण मे पुलिस टीम को 5000/- रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है । 


Comments