खरगोन में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई
खरगोन। शहर में नगर पालिका ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। जिसमे खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान खंडवा रोड क्षेत्र में 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया। साथ ही गुमटी मालिकों को समझाइश दी गई।
राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि बैठक में शहर के मुख्य बाजारों के रास्तों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ नाली एवं दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जायगा। उसी के निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह मुहिम शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
पिछले दिनों सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में 9 सितंबर को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें शहर में फैले अस्थायी अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। शहरी क्षेत्र में यातायात में बाधा पहुंचा रहे अस्थाई अतिक्रमण को चिह्नित कर नगर पालिका ने नोटिस दिया था। जिसके बाद गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment