खरगोन पुलिस ने की अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध की कार्यवाही; एक आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना चैनपुर की चौकी हेलापड़ावा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप क्रमांक MP10G0238 जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है, जो थोड़ी देर के बाद चित्तोड़गढ-भुसावल हाईवे चौकी हेलापडावा के सामने से गुजरने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा चौकी हेलापडावा के सामने तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की गई ।थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP10G0238 आती दिखाई दी, जिसे चौकी के सामने पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया पर पिकअप वाहन के चालक ने नाकाबंदी देख गाड़ी तेज गति से भगाकर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को टक्कर मारता हुआ निकाल गया । जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया व पुलिस टीम को पीछे आता देख पिकअप वाहन का चालक पिकअप वाहन को छोड़ कर भागने लगा पुलिस टीम ने चालक को घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप वाहन चालक ने उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अक्षय उर्फ अभय पिता घनश्याम निहाल जाति मानकर उम्र 25 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पीछे नवलपुरा बिस्टान जिला खरगोन का होना बताया व रोके गए पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमे 04 गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाए गए जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है । पुलिस टीम ने मौके से फरार पिकअप वाहन क्रमांक MP10G0238 के चालक के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 310/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन क्रमांक MP10G0238 कीमती लगभग 04 लाख रुपये को जप्त किया गया है ।

जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 04 गौवंश किमती लगभग 65 हजार रुपये 

2. 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP10G0238 किमती लगभग 04 लाख रुपये 

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर नाथुसिंह रंधा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी हेलापडावा सउनि संतोष चौधरी, सउनि चंद्रकांत महाजन एवं सैनिक ईश्वर का विशेष योगदान रहा ।


Comments