कर्णप्रिय गीत से हो रहा श्री सिद्धि विनायक का गुणगान

 खरगोन के राजा की बात निराली है....

खरगोन मां कुंदा के तट पर विराजित प्रथम पूज्य देव भगवान श्री सिद्धि विनायक गणपति जी की महिमा का गुणगान करने के लिए निमाड़ के युवा कलाकारों द्वारा निर्मित कर्णप्रिय गीत का विमोचन सोमवार सायंकाल श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश महाजन के कर कमलों से किया गया। गीत की रचना उभरते गीतकार अभय कंठाल्या द्वारा की गई है स्वर अंकित शर्मा ने दिए है ध्वनि मुद्रण इंजी अंकुर जोशी और फिल्मांकन गौरव जोशी द्वारा किया गया है। संगीत संयोजन शुभ वाणी स्टूडियो, योगेश जिराती, श्याम कुशवाह ने ओर कंपोजिंग मयूर तिवारी ने कि है। इस गीत का प्रसारण ऑडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर हो रहा हे इस गीत को बड़ी संख्या में गणेश भक्तो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Comments