खरगोन जिले के मोगरगांव में निर्माणधीन मंदिर की छत गिरी 5 मजदूर दबे, ठेकेदार की मौत

खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के ग्राम मोगरगांव में सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब एक हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम में बन रहा सिंगाजी महाराज का निर्माणधीन मंदिर भारी बारिश के चलते धराशाई हो गया । भीषण हादसे में ठेकेदार दिनेश पिता जगदीश 35 वर्ष की मंदिर की छत में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप घायल हुए हैं। जिसमें प्रदीप 20 वर्ष, रविंद्र 26 वर्ष, पिंटू 30 वर्ष, राजेश 30 वर्ष और राज 20 वर्ष को मलबे में दबने से गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर तहसीलदार एव बिस्टान थाना प्रभारी भी पुलिसबल के साथ पहुंचें। 






जानकारी के अनुसार नदी किनारे पर गवली समाज द्वारा बनाए जा रहे, सिंगाजी महाराज के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था,तभी अचानक कालम धंसने से मंदिर की छत और दिवार गिर गईं । जिसमें काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार दब गए थे। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं। बिस्टान थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही हैं। सभी घुल ग्राम बाईखेड़ा के रहने वाले हैं।


Comments