खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में नवीन कपास सीजन का मुहूर्त 16 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। इसी दिन मंडी में कपास नीलामी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मण्डी सचिव ने समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वे सीजन के शुभ मुहूर्त के अवसर पर कपास नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में लाएं। कि वे सीजन के शुभ मुहुर्त के अवसर पर कपास नीलामी के लिए मण्डी प्रांगण में लाए।

Comments