खरगोन में प्रेम प्रसंग के चलते बदनामी के डर से देवर भाभी ने पिया कीटनाशक

खरगोन के ऊंन में देवर और भाभी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई 31 जुलाई से दोनों घर से लापता थे जिसकी उन थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी 35 वर्षीय शांताबाई एवं 23 वर्षीय राजू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस ने मर्द कायम कर मामला जांच में लिया है वहीं पुलिस ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की आशंका जताई है दोनों के शव दो दिन पुराने बताए गए हैं रिश्ते में दोनों मृतक देवर भाभी थे जिला अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस मामले की विवेचना में लगी। 

परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते यह दोनों 8 दिन से घर से भाग गए थे। इसके बाद में बदनामी के डर से कीटनाशक पीकर खेत में एक साथ जान दे दी। ऊन पुलिस के मुताबिक, देवली निवासी महिला 35 वर्षीय शांताबाई और उसके देवर 24 वर्षीय राजू के शव बुधवार देर शाम उनके ही मक्का के खेत में पड़े थे। देवर की दो माह पहले ही शादी हुई थी। जबकि महिला की एक बेटी भी बताई जा रही है। बदनामी के डर से कीटनाशक पीकर जान दे दी।

 

Comments