आजकल व्यक्ति होता जा रहा है मांसाहारी पप्रवत्ति - पंडित रामदास जी

सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का हुआ समापन

खरगोन। भगवान शिव की आराधना एवं उपासना का पर्व श्रावण मास के उपलक्ष्य में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्री सिद्धनाथ जी श्रृंगार मित्र मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का बुधवार को समापन हुआ। कथा के आखिरी दिन कथावाचक महाराज श्री रामदास जी ने बताया कि आजकल व्यक्ति मांसाहारी प्रवति का होते जा रहा है, जो गलत है। जिस प्राणी का निर्माण नही कर सकते, कभी उसके किसी अंग को नही जोड़ते, उस निर्दोष प्राणी को मारने एवं उसका भक्षण करने का हमे कोई हक नही है। यह बात सभी सनातनी को समझना चाहिए।

महाराज श्री रामदास ने श्रद्धालुओं को बताया कि छह कुल के ऋषियों ने ब्रह्मा जी से पूछा कि परमात्मा ओर परमात्मा की सत्ता क्या है, फिर ब्रह्मा जी ने चक्र का निर्माण करके बताया कि यह चक्र जहां पर रुकेगा वही परमात्मा की सत्ता अनुभव होगा और वह चक्र नेमिशारण्य में रुका। वही हजारों साल का यज्ञ किया फिर देवताओं द्वारा सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया। इतनी पूजा-पाठ करने के बाद शिव भक्ति में लीन हो गए और परमात्मा सत्ता का अनुभव किया। कथा 1 अगस्त गुरुवार से प्रारंभ हुई, जो 7 अगस्त तक चली। कथा के दौरान बबलू वर्मा ने तबला, सुरेश कुशवाह ने पेटी एवं झान-मजीरा पर राम कुशवाह व राजू भावसार ने अपनी प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर श्रृंगार मित्र मंडल के हरीश गोस्वामी, गायत्री गोस्वामी, धर्मेंद्र भावसार लाला, दुर्गा भावसार, डिंपल भावसार, राज राठौर, प्रितेश भावसार, आशीष मल्लीवाल, सारिका भावसार सहित श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Comments