परमाचार्य जी को दिया पर्यावरण रक्षार्थ कथा का निमंत्रण

सात दिन में होगे सात संकल्प 

खरगोन श्री नवग्रह की नगरी में शिव उपासना के श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में पर्यावरण रक्षार्थ आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण सप्तऋषि गुरुकुल चिंतामन (देव आश्रम)उज्जेन के संस्थापक एवम श्री हनुमान चरितार्थ श्रीराम कथा के कथा व्यास परमाचार्यश्री डॉ. देवकरण शर्मा जी को दिया गया। इस अवसर पर कथा मनोरथी दीप जोशी, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, शिवडोला अध्यक्ष नवनीत भंडारी लिम्बु सेठ, विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, प्रवीण सराफ,नीरज अमझरे उपस्थित थे।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण रक्षार्थ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से सात संकल्प लिए जावेगे और कथा के नौ मनोरथी परिवारों को परम पूज्य व्यास गादी से रोपण हेतु पौधे वितरीत किए जायेगे। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण रक्षार्थ श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 10 से 16 अगस्त तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 व्यास गादी से आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे कथा का अमृत पान कराएंगे। एवम मुख्य मनोरथी सीताराम भडोले के निवास शास्त्री नगर से 10 अगस्त शनिवार दोपहर 12 बजे से ढोल ढमाके, के साथ शोभा यात्रा निकलेगी जिसमे घोड़ा बग्गी में पौधो को विराजित किया जावेगा ।श्रद्धालुओं से मंदिर समिति ने पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।

Comments