खरगोन पुलिस ने दिनदहाड़े स्कूल संचालक को चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना ऊन पर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति को 02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से ग्राम संघवी के आगे पुलिया के पास हमला कर घायल कर दिया है । जिसे तत्काल ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल खरगोन भेजा गया है । उक्त सूचना पर से थाना बरूड व थाना उन की पुलिस टीम को तत्काल शासकीय अस्पताल खरगोन व घटनास्थल पर रवाना किया गया व थाना उन पर अपराध क्रमांक 250/24 धारा 109(2),296,126(2), 324(4),3(5) बी.एन.एस.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर प्रत्यक्षदर्शियों से बातचित की गई, जिसमे फरियादी के द्वारा बताया गया कि, मै भडवाली रोड किनारे खेत में था कि, तभी भडवाली के उमेश शर्मा सर उनकी ईको कार से मेरे खेत के पास आकर रुक गये, तभी पीछे से एक प्लेटिना मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति आये और गाड़ी रोककर शर्मा सर से अपशब्द कहने लगे, तब सर ने दोनों व्यक्तियों से sorry बोलकर आगे जाने को कहा, तब वे वहाँ से दोनों आगे चले गये । शर्मा सर ने 2 से 3 मिनट मुझसे बात की और वे भडवाली तरफ चले गये । करीब 05 मिनट बाद शर्मा वापस दौड़ते हुए आये और थोडी दूर से मुझे आवाज लगाई, तो मैं उनके पास गया तो शर्मा सर ने मुझे बोला की उन दोनों ने मुझे चाकु मारा तब मैं शर्मा सर के साथ कार के पास गया तो वो दोनों व्यक्ति उनकी ईको कार में पत्थर मार रहे थे । उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में चाकु था । तभी वहाँ गाँव के अन्य लोगों के आने पर वो दोनों व्यक्ति अपनी प्लेटिना मो.सा. से भडवाली तरफ भाग गये । मैं मोटर साईकिल का नम्बर नहीं देख पाया ।

उमेश शर्मा सर को उन दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने इको कार को अचानक रोकने की बात पर से जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मारकर चोट पहुंचाई जिससे उनको खुन निकल रहा था और उनकी ईको कार के कांच फोडकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। घायल मजरुह की ईलाज के दौरान मृत्यु होने से प्रकरण में धारा 103 बीएनएस का ईजाफा किया गया । पुलिस टीम अज्ञात आरोपीयों की तलाश पतारसी हेतु सक्रिय हो गई । 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) तरुनेन्द्रसिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उन गणपत कनेल व थाना प्रभारी बरुड रितेश यादव के नेतृत्व मे टीम का गठन कर उक्त मामले मे लिप्त आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । 

पुलिस थाना टीम उन व बरुड के द्वारा क्षेत्र मे मुखबिरों को सक्रिय कर घटना मे संलिप्त आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया व पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए व घटनास्थल के आसपास संदिग्धों को भी संदेह के घेरे मे रख कर पूछताछ की गई । घटना मे प्रयुक्त प्लेटिना गाड़ी के मालिकों की ग्राम भड़वाली, ग्राम छिपीपूरा, ग्राम सीलोटिया और अन्य आसपास के फलियों मे तलाश पतारसी की गई । जिसमे आसपास के क्षेत्र मे लगभग 20 से अधिक लोगों के नाम आए पुलिस टीम के द्वारा सभी को संदेह के घेरे मे रख कर घटना दिनांक के बारे मे विस्तृत पूछताछ की गई जिसमे संदिग्ध वाहन स्वामी सुनिल उर्फ सोनिया घटना दिनांक को अपने दोस्त गिलदार के साथ शराब पीने ग्राम सांघवी जाना एवं घटना के बाद से फरार होने पाया गया । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल सुनिल उर्फ सोनिया निवासी छिपीपुरा व गिलदार पिता फुलसिंह कुकडिया बयडा थाना चौकी ओझर थाना नागलवाडी को पकड़ा गया । जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके व सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना को करीत करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । 

पुलिस टीम के द्वारा घटना प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकल को आरोपीयो की निशानदेही पर विधिवत जप्त किया गया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

आपराधिक रिकार्ड

गिलदार पिता फुलसिंह मेहता जाति भील उम्र 36 साल निवासी कुकडिया बयडा थाना चौकी ओझर थाना नागलवाडी जिला बडवानी

1. अपराध क्रमांक 221/2017 धारा 379 भादवि थाना ऊन 

2. अपराध क्रमांक 224/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

3. अपराध क्रमांक 229/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

4. अपराध क्रमांक 231/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

5. अपराध क्रमांक 234/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

6. अपराध क्रमांक 245/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

7. अपराध क्रमांक 250/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

8. अपराध क्रमांक 146/2018 धारा 379 भादवि थाना ऊन

9. अप.क्र. 632/2014 धारा 457,380 भादवि थाना कोतवाली खरगोन 

10. अप.क्र. 182/2021 धारा 379 भादवि थाना अंजड बडवानी

11. अप.क्र. 295/2021 धारा 379 भादवि थाना अंजड बडवानी

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

1. सुनिल उर्फ सोनिया पिता छगन माहिले जाति भील उम्र 26 साल निवासी छिपीपुरा थाना बरुड जिला खरगोन

2. गिलदार पिता फुलसिंह मेहता जाति भील उम्र 36 साल नि. कुकडिया बयडा थाना चौकी ओझर थाना नागलवाडी, बडवानी हाल- लिपनी थाना बरुड, खरगोन

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण में एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊन गणपत कनेल थाना प्रभारी बरुड रितेश यादव के नेतृत्व में उनि भोजराज परमार, उनि मांगीलाल वास्केल, सउनि चंन्द्रकांत पाटील, सउनि औंकार साल्वे,सउनि राजासिंह, प्रआर. 450 दिनेश जाधव, कमल यादव, संजय, आर.84 नंदकिशोर पटेल, आर.924 गौरव सिकरवार, आर.424 हिम्मत बर्डे, आर.409 हुकुम सोलंकी, आर.465 कमलेश, आर.292 जगन भंवर, आर. 181 रविन्द्र बमनका, आर.67 कैलाश निगंवाल, चालक आर. राजेश सुल्या, प्रआर. 547 कैलाश परते, प्रआर. 27 शोयब शेख, आर. 59 जयप्रकाश पाटीदार, आर.931 कृष्णकांत, आर.898 हीरालाल, आर.नानसिंह, म.आरक्षक रेशा व जिला साइबर सेल से उनि दीपक तलवारे, प्रआर आशीष अजनारे, अभिलाष डोंगरे, सचिन चौधरी, सोनू वर्मा, मगन अलावा, विजयेन्द्र वासकेल का विशेष योगदान रहा है । 

Comments