पर्यावरण रक्षार्थ कथा विराम पर हुआ; श्री सिद्धनाथ जी का गुणगान करने वाले कलाकारों का सम्मान

कथा व्यासश्री का मंदिर समिति ने किया अभिनंदन 

खरगोन हम सब सनातन धर्मावलंबीयो की अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र नगर अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव जी का शिवालय है और भादो दूज को निकलने वाला शिव डोला हिंदू शक्ति की भक्ति का महाकुंभ है हम सबका भी यह संकल्प होना चाहिए की शिवडोले में हम अपने पास जो सर्वश्रेष्ठ है उसका समर्पण कर परंपरागत श्री सिद्धनाथ महादेव जी की यात्रा को धूमधाम से निकाले ।इस वर्ष 56 वे शिव डोले हेतु अपनी अपनी कला में पारंगत मां सरस्वती के कृपापात्र कलाकारो ने जिस भाव से श्री सिद्धनाथ जी का गुणगान किया है उसके निमित्त में परम पूज्य व्यास गादी से उन्हे साधुवाद देते हुए परमेश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। उक्त विचार पर्यावरण रक्षार्थ कथा विराम दिवस पर आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त किए।


उल्लेखनीय है कि शिव उपासना के श्रावण मास में सात दिन के सात संकल्प के साथ श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 10 से 16 अगस्त पर्यावरण रक्षार्थ श्रीमद् भागवतजी में इंजि. नितिन मालवीय और इंजि. अंकुर जोशी के प्रयासों से ये भगवा रंग फेम शहनाज अख्तर द्वारा स्वरांकित शिवडोला आया हे गीत हेतु पोस्टर विमोचन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल और गीत विमोचन विहिप संगठन मंत्री अतिशय जोशी के कर कमलों से सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल की उपस्थित में पूर्व में किया गया था।और कथा विराम दिवस शुक्रवार को नगर अधिष्ठाता का गुणगान करने वाले कलाकारों का श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के पुजारी हरीश गोस्वामी की उपस्तिथि में कथा व्यासश्री द्वारा भगवा अंग वस्त्र, पगड़ी और बारह ज्योर्तिलिंग के छाया चित्र से सम्मान किया गया। 

इनका हुआ सम्मान 

श्री महाकाल बाबा की तर्ज पर श्री सिद्धनाथ बाबा की आरती बनाने वाले रघुकुल प्रोडक्शन के शुभम रघुवंशी और शंकर शीर्षक के नाम से कर्ण प्रिय भजन गाने वाले वीणा वादनी म्यूजिक क्लास के शुभम तारे एवम अपनी लेखनी के माध्यम से आया है शिव डोला गीत के रचयिता अभय कंठाल्या एवम पर्यावरण रक्षार्थ कथा में संगत देने वाले श्री विघ्नहर्ता भजन मंडली के एक से बढ़कर एक ग्यारह कलाकार ओर कथा के दौरान शिक्षिका पुष्पा कर्मा के मार्गदर्शन में पर्यावरण रक्षार्थ नाटक का मंचन करने वाले बाल कलाकारों का एवम श्री महामृत्युंजय शिवालय में पूर्णकालिक के स्वरूप में सेवा देने वाली कांची दीदी कर्मा एवम चंदा परसाई का सम्मान किया गया। 

कथा विराम पर निकली लड्डू गोपाल की शोभायात्रा

पर्यावरण रक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा का विराम शुक्रवार को सुदामा चरित्र के साथ हुई इस अवसर कथा व्यास आचार्यश्री संजय चंद्रात्रे का मंदिर समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेट कर शाल श्रीफल से सम्मान किया तत्पश्चात श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से मुख्य मनोरथी सीताराम भडोले के निवास स्थान तक ढोल ताशे के साथ लड्डू गोपाल की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमे मनोरथी परिवार पूज्य पोथी शिरोधार्य कर नग्न पैर चल रहे थे। कथा विराम दिवस पर श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के पुजारी हरीश गोस्वामी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद गिरीश उपाध्याय, जगदीश भावसार, युवा व्यवसाई गोल्डी तिवारी, ॐ शांति समाज सेवा अध्यक्ष इंजी अंकुर जोशी, पूर्व सभापति श्रीमती गायत्री गोस्वामी, समाज सेवी रमाकांत महाजन, राजेंद्र चंद्रात्रे, मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, राजेश तिवारी, जगदीश सोनी, आदि उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन दीप जोशी ने किया और अंत में आभार समिति सचिव नेपालसिंह मंत्री द्वारा व्यक्त किया गया।



Comments