उज्‍जैन में नागपंचमी पर भक्तों को तीन किमी पैदल चलने के बाद होंगे नागचंद्रेश्वर के दर्शन

उज्जैन आज रात 12 बजे खुलेंगे भगवान नागचंद्रेश्वर के मंदिर के कपाट। नागपंचमी पर उज्‍जैन में भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए भक्तों को कर्कराज पार्किंग से मंदिर के शिखर पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ेगा। भक्तों को भीड़ की स्थिति के अनुसार करीब डेढ़ से दो घंटे में भगवान के दर्शन होंगे। प्रशासन ने मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल आदि के इंतजाम किए है।

भगवान नागचंद्रेश्वर के नागपंचमी पर जल्दी व सुगमता से दर्शन के लिए 300 रुपये के टिकट पर शीघ्र दर्शन की भी योजना है। हालांकि यह व्यवस्था भीड़ की स्थिति के आधार पर लागू की जाएगी। दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था को किसी भी समय बंद किया जा सकता है।

Comments