कृष्ण जन्मोत्सव में जमकर थिरके भक्तजन; पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य घटक पॉलीथिन है... आचार्यश्री
चतुर्थ दिवस सांसद पटेल ने कथा श्रवण की
खरगोन पर्यावरण को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा योगदान पॉलिथीन का होता है हजारों वर्षों के बाद भी एक पॉलिथीन कभी सड़ता या गलता नही है। यही कारण है कि आज नदी, समुद्र, सड़क और खेत खलिहान प्रदूषित होते जा रहे हैं। इसके बाद भी इसकी खपत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके खिलाफ सरकार की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं आज नितांत आवश्यक हे की जनता को जागरूक करने के लिए इसकी शुरूआत पहले अपने घर से, गली से, मुहल्ले से, अपने कार्यालय से, अपने गांवों से कर हम अपने जीवन शैली में पॉलीथिन के लिए कोई स्थान नहीं रखे उक्त उदगार पर्यावरण रक्षार्थ श्री महामृत्युंजय धाम ने आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन आचार्य श्री संजय चंदात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त किए।
Comments
Post a Comment