पर्यावरण रक्षार्थ कथा हेतु आज पौधे शिरोधार्य शोभायात्रा

खरगोन पर्यावरण रक्षार्थ 10 से 16 अगस्त तक श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महायज्ञ के निमित्त आज दोपहर 12 बजे कथा के मुख्य मनोरथी श्री सीताराम जी भडोले के निवास शास्त्री नगर से गांधी नगर श्री महामृत्युंजय शिवालय तक पौधो की शोभा यात्रा निकाली जावेगी।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण रक्षार्थ आयोजित कथा के निमित्त निकलने वाली पौधो की शोभायात्रा ढोल ढमाके के साथ धूमधाम से निकाली जावेगी जिसमे घोड़ा बग्गी को अतिथियों और मनोरथीयो द्वारा रोपित होने वाले पौधो से सजाया जावेगा। शोभायात्रा में मुख्य मनोरथी सपत्नीक पूज्य पोथी एवम मंगल कलश लेकर चलेंगे और कथा वाचक आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे सभी श्रद्धालु के साथ पौधो को शिरोधार्य कर शोभायात्रा की शोभा बडायेगे। मंदिर समिति ने सभी से पुण्यार्जन का निवेदन किया है

Comments