प्रेरणादायी दीवार लेखन से हो रहा पर्यावरण रक्षार्थ कथा का प्रचार प्रसार

खरगोन प्रकृति का न करे हरण, आओ बचाए पर्यावरण... जल का हम समझे मोल, मिले सहज पर है अनमोल और स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जान लेवा हे जैसे प्रेरणादायी दीवार लेखन के साथ श्री महामृत्युंजय धाम में आयोजित पर्यावरण रक्षार्थ  श्रीमद् भागवत कथा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 10 से 16 अगस्त पर्यावरण रक्षार्थ  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है इस शुभावसर पर प्रतिदिन दोपहर 2 से 5  व्यास गादी से आचार्य श्रीसंजय चंद्रात्रे कथा का अमृत पान कराएंगे। एवम मुख्य मनोरथी सीताराम भडोले के निवास शास्त्री नगर से 10 अगस्त शनिवार दोपहर 12 बजे से ढोल ढमाके, के साथ शोभा यात्रा निकलेगी जिसमे घोड़ा बग्गी में पौधो को विराजित किया जाबेगा और कथा उपरांत परम पूज्य व्यास गादी से मनोरथी परिवारो को रोपित करने हेतु भेट किए जावेगे।श्रद्धालुओं से मंदिर समिति ने पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।

Comments