विधायक डावर के नेतृत्व में भव्य कावड़ यात्रा निकली
नन्हेंश्वर धाम से सिरवेल महादेव तक निकली भव्य कावड़ यात्रा
भगवानपुरा(लोक जागृति समाचार)। विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक केदार डावर के नेतृत्व में 5 अगस्त सोमवार शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा निकली। यह कावड़ यात्रा नन्हेंश्वर धाम से जल भरकर सिरवेल महादेव के लिए रवाना हुई । भगवानपुरा से होकर जाने वाली कावड़ यात्रा का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भगवानपुरा चौराहे पर स्वागत कर आलू बड़े वितरण किये। वहीं श्रीराम मंदिर समिति द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत कर राम मंदिर प्रांगण में विधायक केदार डाबर का फलों से तुलादान किया। विधायक डाबर ने दक्षिण मुखी संकट मोचन के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राम मंदिर समिति के राधेश्याम पाटीदार ,सचिन सेन, तिलोक मालवीय ने बताया प्रतिवर्ष राम मंदिर समिति कावड़ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर सल्फहर प्रसादी वितरण करता आ रहा है।
वही विधायक डावर महादेव का अभिषेक कर अपने विधानसभा क्षेत्र भगवानपुरा की सुख समृद्धि एवम अच्छी फसल उत्पादन की कामना के लिए प्रतिवर्ष शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा निकलते हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा का यह 8वा वर्ष हैं। स्वागत के लिए भगवानपुरा, थरड़पूरा, देवाडा देजला, कदवाली, पीपलझोपा ,सहित आदि ग्रामों में शिवभक्तों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सेवा स्टॉल भी लगाए गये। कावड़ यात्रा में शामिल रेवाराम पाटीदार ,शांतिलाल पाटीदार, देवनारायण ठाकुर, यशवंत जायसवाल, सुरेश चंदेल, अशोक पाटीदार, शंकर मालवीय, राजेश मंडलोई ,रमेश भाई काबरी, मालसिंह आवासे,सहित भगवानपुरा, धूलकोट, भाग्यपुर, बीष्ठान ,सेगाव ,खरगोन,सहित शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा में हजारों शिवभक्त शामिल हुये। कावड़ यात्रा शाम 5:00 बजे तक सर्वल महादेव पहुंचेगी जहां पूजन अभिषेक के बाद हजारों भक्तों के लिए चेहरे वाले महादेव मंदिर में भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। क्षेत्र की खुशहाली के लिए विधायक केदार डावर प्रत्येक वर्ष विशाल कावड़ यात्रा निकालते हैं।
Comments
Post a Comment