हत्या के मामले मे फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
कसरावद। पुलिस थाना कसरावद पर 29 जून को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि, 01 अज्ञात ग्राम सेलनी के पास नहर मे पूल के पास मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर देखने पर 01 अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे नहर मे पड़ा होना पाया गया । मृतक को नहर से बाहर निकाला गया, जिसमे मृतक के सिर पर चोट के निशान दिखे व आसपास भी पुलिस टीम को खून के छीटे दिखाई दिए।परिस्थितिजन्य साक्ष्य व प्रथमदृष्टिया घटना मे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा मृतक की हत्या कर नहर मे फेकना पाया गया । उक्त घटना घटित होने की सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को सूचित किया गया व थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 339/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक एम.आर. रोमड़े के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर हत्या के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम के द्वारा उक्त मामले का खुलासा करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से मृतक की मोटरसाइकल व मोबाईल जप्त किया गया था व संदीप ने उक्त हत्या की घटना को अपने साथी पंकित उर्फ पंकज एवं तेरसिंह के साथ मिलकर करना स्वीकार किया था । संदीप के पकड़े जाने के बाद से ही दोनों आरोपी पंकित उर्फ पंकज एवं तेरसिंह फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस टीम को दोनों की तलाश थी । दोनों फरार आरोपी पंकित उर्फ पंकज एवं तेरसिंह की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगाया था ।जिसके परिणामस्वरूप 27 जुलाई को फरार आरोपी पंकित उर्फ पंकज पिता उमराव अजनारे जाति भील निवासी ग्राम कुसुमपुरा थाना बलकवाडा एवं 08 अगस्त को फरार आरोपी तेरसिंह पिता गोमला वास्कले जाति भील निवासी टेमला खुरुमपुरा थाना ठीकरी जिला बडवानी को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है व आरोपी तेरसिंह से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल को विधिवत जप्त किया गया है । उक्त प्रकरण मे विवेचना के दौरान धारा 120 बी, 201 व 34 भादवि का इजाफा किया गया है ।
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कसरावद एम.आर. रोमडे के नेतृत्व मे उनि पप्पु मोर्य चौकी प्रभारी खामखेडा, प्र.आर.820 संजय यादव, आर.673 महेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.364 जितेन्द्र सिंह बघेल, एवं आर.267 अभय बघेल का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment