खरगोन शिवडोला में गार्ड ऑफ ऑनर व हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की मांग; शिवडोला समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पत्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मांगें 10 लाख रुपए, अनुशंसा कर दिया आश्वासन
खरगोन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओत-प्रोत खरगोन के विश्व प्रसिद्ध शिवडोला में अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शिवडोला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने की मांग की गई है। इस संबंध में शिवडोला समिति ने मुख्यमंत्री के नाम खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को मांग पत्र सौंपा है। विधायक व कलेक्टर ने अपनी अनुशंसा के साथ मुख्यमंत्री व संबंधित अधिकारियों को मांगपत्र प्रेषित किया है।
प्रतिवर्षानुसार भादौ वदी दूज, बुधवार 21 अगस्त 2024 को अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव भावसार मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर से प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। गत दिनों सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति (शिवडोला) की बैठक में उपस्थित सदस्य, पदाधिकारी व श्रद्धालुओं ने 56वें शिवडोला में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गार्ड ऑफ ऑनर देने सहित पुलिस बैंड की प्रस्तुति व शोभायात्रा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करने की मांग रखी। इसपर समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, सचिव रवि धारे, प्रवक्ता प्रकाश भावसार, सदस्य चंदन चौहान, अंशुम जोशी आदि ने क्षेत्रीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपकर श्रद्धालुओं की मांग से अवगत कराया। साथ ही विधायक श्री पाटीदार को एक अन्य पत्र सौंपकर शिवडोला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकाधिक भागीदारी के लिए पर्यटन व संस्कृति विभाग आदि से 10 लाख रुपए स्वीकृत कराने की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया इस वर्ष शिवडोला में नागपुर (महाराष्ट्र) की शिव गर्जना पथक पार्टी, दिल्ली का अघोरी डांस ग्रुप, गुजरात की आर्केस्ट्रा व आदिवासी नृत्य दल सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रभाव से ओतप्रोत झांकियां, अखाड़े तथा अन्य प्रस्तुतियां रहंेगी। इसमें शासन की भागीदारी होने से आयोजन की गरिमा बढ़ेगी। विधायक पाटीदार ने कलेक्टर शर्मा को समिति की मांग से अवगत कराते हुए अपनी अनुशंसा प्रेषित की। तत्पश्चात पदाधिकारियों ने कलेक्टर शर्मा से भेंटकर उन्हें शिवडोला समिति व श्रद्धालुओं की मांगों से अवगत कराया। शर्मा ने उक्त मांगों पर अनुशंसा करते हुए कहा शिवडोला में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होना समूचे निमाड़ सहित मप्र की जनता के लिए गौरव का विषय है। शिवडोला समिति की मांग से मुख्यमंत्री यादव व विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर गार्ड ऑफ ऑनर, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा सहित अन्य मांागों की स्वीकृति के हरसंभव प्रयास करेंगे।
Comments
Post a Comment