श्रीमहामृत्युंजय धाम पर पर्यावरण रक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा
पौधो की शोभा यात्रा से कथा का शंखनाद
खरगोन। शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 10 से 16 अगस्त पर्यावरण रक्षार्थ के संकल्प को लेकर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि वैसे तो पर्यावरण को सुधारने के लिये सरकार भरकस प्रयास कर रही है इन सरकारी प्रयासों के साथ साथ आमजन भी पर्यावरण की रक्षा हेतु आंदोलित हो इस उद्देश्य को लेकर श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर समिति द्वारा पर्यावरण रक्षार्थ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके निमित्त प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 तक व्यास गादी पर आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे विराजित होकर कथा का अमृतपान कराएंगे।
पर्यावरण रक्षार्थ कथा के मनोरथी
मुख्य मनोरथी सीताराम भडोले, सह मनोरथी राजेंद्र पाठक (धूलिया), मनोरथी सर्वश्री शंकरलाल गुप्ता, राजेश तिवारी, जगदीश सोनी, सौरभ गर्ग, नेपालसिंह चौहान, दीप जोशी एवम श्रीमती पारसमणि गुप्ता
पौधो की निकलेगी शोभा यात्रा
पर्यावरण रक्षार्थ आयोजित कथा के मुख्य मनोरथी सीताराम भडोले ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस शास्त्री नगर से निकलनेवाली शोभा यात्रा में बग्गी के अंदर पौधे सजाकर रखे जावेगे।
ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक और रात्रि में महाआरती
मंदिर समिति के व्यवस्थापक अनिल सोलंकी ने बताया कि श्रावण महोत्सव के निमित प्रतिदिन श्री महामृत्युंजय महादेव जी का ब्रह्म मुहूर्त में महाअभिषेक और रात्रि में महाआरती अलग अलग श्रद्धालुओं के मनोरथ से सम्पन्न हो रही है। मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबीयो से पर्यावरण रक्षार्थ आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सहभागिता का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment