झिलमिल झाकियों के कारवें के साथ निकलेगी ऋणमुक्तेश्वर महादेव की शाही सवारी
स्वागत सत्कार के लिए लगेगे 70 स्टॉल
खरगोन। श्रावण भादौ मास में जैतापुर में विराजित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव रविवार को लाव लशकर के साथ प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। भगवान ऋणमुक्तेश्वर झाकियों, ढोल. नगाड़ो के साथ सुबह 12 बजे मंदिर से सुसज्जित बग्घी में विराजित होकर शिवडोले के रुप में निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे। श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की शाही ठाटबाट से निकलने वाली सवारी को लेकर भक्तों में उत्सवी माहौल बना हुआ है। शिव डोला समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, अभिषेक चौधरी, मीडिया प्रभारी हर्षराज गुप्ता ने बताया बाबा की शाही सवारी 10 चलित झांकियों ओर अखाड़ा दलों से सजेगी। बाबा के दर्शन के लिए जहां हजारों लोग रास्तेभर जुटेंगे तो वही भक्तों के जलपान, स्वल्पाहार के लिए समाजसेवी संगठनों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवडोला मार्ग पर 70 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए है, जहां पुष्पवर्षा के साथ ही स्वल्पाहार, जलपान की व्यवस्था रहेगी।
यह झाकियां और अखाड़े रहेेंगे आकर्षण
शिवडोले में श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की मुख्य झांकी रहेगी।
. अमरनाथ
.शिव जी नदी
. शिव जी मूर्ति
. बजरंगी सेना मित्रमंडल चलित झांकी व साउंड सिस्टम
.मां शीतला सेना माली मोहल्ला चलित झांकी व साउंड सिस्टम
. नवयुवक महाकाल मित्र मंडल माली मोहल्ला चलित झांकी व साउंड सिस्टम
. श्रीराम सेना कमला नगर चलित झांकी व साउंड सिस्टम
. महाबलेश्वर ग्रुप झांकी व साउंड सिस्टम
. बाबा मित्र मंडल हरि सेठ की बाड़ी झांकी व साउंड सिस्टम
. न्यू राज कमल बैंड
. अतिथि केटर्स ग्रुप की और से चलित झांकी
. वीर बजरंगी अखाड़ा दामखेड़ा कॉलोनी खरगोन
. नृत्य दल रतलाम
मार्ग व्यवस्था यातायात प्लान:-
. सनावद-गोगांवा की ओर से आने वाले भारी वाहन गोगांवा, मोहम्मदपुर तिराहा से डायवर्ट होकर घुघरिया खैडी खण्डवा रोड होते हुए खरगोन-मेनगांव से इंदौर की तरफ जा सकेंगे।
. खरगोन से गोगांवा-सनावद की ओर जाने वाले भारी वाहन गायत्री मंदिर तिराहे से डायवर्ट होकर खण्डवा रोड होते हुए गोगांवा फाटा, ग्राम घूघरिया खेडी से गोगांवा होते हुये सनावद की ओर जा सकेंगे।
. सनावद-गोगावां से खरगोन की तरफ आने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन ठीबगांव से होते हुये गुवाडी फाटा, खण्डवा रोड से होकर खरगोन की ओर जा सकेंगे।
. सनावद-गोगावां से खरगोन की तरफ आने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन प्रेमनगर मण्डी से होते हुये मगरिया फाटा, खण्डवा रोड से होकर खरगोन की ओर जा सकेंगे।
. खरगोन से गोगांवा- सनावद की ओर जाने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन डीआरपी लाईन से डायवर्ट होकर खण्डवा रोड होते हुए गोगांवा फाटा, ग्राम घुघरिया खेडी होते हुये सनावद की ओर जा सकेंगे।
Comments
Post a Comment