श्रावण मास में शिव महापुराण कथा गुरुवार से हुई प्रारंभ

खरगोन। भगवान शिव की आराधना एवं उपासना का पर्व श्रावण मास के उपलक्ष्य में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में रामदास जी महाराज बड़गांव वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय शिव महापुराण गुरुवार से प्रारंभ हुई। कथा प्रारंभ होने से पूर्व कथावाचक महाराज श्री रामदास जी एवं आयोजनकर्ता श्री सिद्धनाथ जी श्रृंगार मित्र मंडल के हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी गायत्री गोस्वामी के साथ श्री सिद्धनाथ महादेव जी एवं शिव महापुराण का पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात शिव महापुराण की कथा प्रारंभ हुई। महाराज श्री रामदास जी ने पहले दिन की कथा में सनका ऋषि चर्चा कर रहे है और शिव पुराण के बारे में सत्संग कर रहे आदि के बारे में बताया। शिव महापुराण 1 अगस्त गुरुवार से प्रारंभ हुई, जो 7 अगस्त तक चलेगी। शिव महापुराण का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्यों ने सभी शिव भक्तों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शिव महापुराण कथा का श्रवण करें। इस अवसर पर गुलाबचंद मल्लीवाल, धर्मेंद्र भावसार लाला, डिंपल भावसार, दुर्गा भावसार, संजय भावसार, चंदन भावसार, राज राठौर, प्रितेश भावसार सहित श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



Comments