खरगोन में 56वां शिवडोला की तैयारियां: शिवडोला मार्ग पर व्यंजनों का महाभोग लगाकर स्टॉल से प्रसादी वितरण होगा

56वां शिवडोला काउंट डाउन- एक दिन शेष

शिवडोला मार्ग पर गुलाब जामुन, हलवा, चना फ्राय, आलबूड़ा आदि के लगेंगे सेवा मंच

खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव भादौ वदी दूज बुधवार, 21 अगस्त को खरगोन नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शिवडोला मार्ग पर देवाधिदेव महादेव को नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। सेवा मंच के माध्यम से आलूबड़ा, खसखस-बादाम हलवा, मावा रबड़ी, लड्डू, खोपरा पाक, मिर्च भजिया, पोहा, चना फ्राय, नमकीन पूड़ी, चना रोस्ट, भेलपुरी, फलाहारी मिक्चर, शरबत, चाय, ड्राय फ्रुट आदि के सेवा मंच सजेंगे।

श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर सार्वजनिक श्रावण मास समिति खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता एवं नगर के सकल हिंदू समाज के सहयोग से निकलने वाले 56वें शिवडोला में सेवा मंच लगाने की होड़ लगी है। सोमवार दोपहर तक सेवाभावी संगठन, संस्था व व्यक्तियों के 70 से अधिक सेवा मंच के नाम आए हैं। सचिव विनित महाजन ने कहा सेवा मंच संचालकों से अनुरोध है कि सेवा मंच मार्ग छोड़कर ही लगाएं। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर प्रसाद वितरण करें। अनुशासन बनाए रखने के लिए अलाउसमेंट करें। शिवडोला में स्वागत मंच लगाने पर पूर्णतः रोक रहेगी। समिति संरक्षक मनोहर भावसार ने बताया शिवडोला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पदाधिकारीगण व सदस्यों ने शिवडोला को सफल बनाने का आह्वान किया है।

व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान

शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टी के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने नगर के समस्त व्यापारी संगठनों से शिवडोला दिवस पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शिवडोला में शामिल होने का आह्वान किया है।

शिवडोला पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

समिति संरक्षक बबलू पाल ने बताया कलेक्टर खरगोन के आदेशानुसार 21 अगस्त को शिवडोला के उपलक्ष में खरगोन अनुविभाग में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश बैंक व कोषालय पर लागू नहीं होगा।

शिवभक्तों के सेवक... (19 अगस्त तक प्राप्त प्रविष्ठी अनुसार)

सेवा स्टॉल संचालक : भोग - स्थान

प्रफ्फुल गुप्ता : सेवफल - भावसार मोहल्ला

श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज : आलूबड़ा - सिद्धनाथ द्वार

पाटीदार दूध डेयरी : केसरिया दूध - महाराणा प्रताप चौराहा

बावड़ी व्यापारी संघ : पोहा - महाराणा प्रताप चौराहा

रामकृष्ण स्टील फर्नीचर : फलाहारी मिक्चर - महाराणा प्रताप चौराहा

सीतावल्लभ व्यापारी संघ : पोहा - सीतावल्लभ गेट

नवरत्न मार्बल : चना मसाला - सीता वल्लभ गेट

चौहान बिल्डिंग मटेरियल : चाय, पेयजल - सीतावल्लभ गेट

मोनू गोले मित्र मंडल : पुलाव - डायवर्शन रोड

गोदावरी ग्रुप : भेल - डायवर्शन रोड

शंभू सेना संगठन : नमकीन मथड़ी, पानी - आरती टॉकिज के पास

धनगर भारुड़ समाज : नमकीन छाछ - आरती टॉकिज के पास

गौरीशंकर महादेव मित्र मंडल : पोहा - गौरीधाम गेट

प्रशांत कायरे मित्र मंडल - ड्राय फ्रुट - गौरीधाम गेट

खरगोन खनिज रेत व्यापारी कल्याण संघ : पोहा - बीएसएनएल

निमाड़ अंचल नाथ समाज : मिर्ची भजिया - विराज हॉस्पीटल

बच्चा यादव मित्र मंडल : आलूबड़ा - पीडब्ल्यूडी गेट

बाणेश्वरी युवा परिषद : मावा रबड़ी, शरबत, पॉपकॉर्न - सर्किट हाउस

महा नर्मदा ग्रुप : मिर्ची भजिया - देवी अहिल्या परिसर

परफेक्ट परिवार, सरकार मित्र मंडल : फिंगर - पीडब्ल्यूडी गेट

बाबा मित्र मंडल : आलूबड़ा - गायत्री मंदिर तिराहा

निमाड़ मोटर्स : नमकीन पूड़ी, मिर्ची - गायत्री मंदिर तिराहा

अक्षय ट्रेडर्स, भावेश गोल्ड चाय : चाय - एक्सिस बैंक

मनीष दसौंधी मित्र मंडल : गुलाब जामुन - जैन मंदिर के पास

कहार माझी समाज : सेवफल - एसडीओपी ऑफिस के सामने

डीके मित्र मंडल : चना मसाला - एसडीओपी ऑफिस के सामने

सियाराम बाबा भक्त मंडल, स्वाति पान : खोपरा पाक - फव्वारा चौक

प्रदीप गांगले मित्र मंडल : हलवा - फव्वारा चौक

भारत मेडिकल : भजिया - बस स्टैंड

महांकाल चंदन सेवा समिति : हलवा - बस स्टैंड

महांकाल सेवा समिति : खिचड़ी - बस स्टैंड खंडवा रोड

दाता हनुमान भक्त मंडल : आलूबड़ा - दाता द्वार

खाद-बीज एसोशिएसन : फलाहारी मिक्चर - बस स्टैंड

मंडी व्यापारी संघ : पोहा - बिस्टान रोड तिराहा

संघटन मित्रा मंडल : मिर्च भजिये - टाउन हाल

तिरुपति बालाजी मित्र मंडल : लड्डू - श्रीकृष्ण चौराहा

जय माता दी फ्रुट : पाइनेपल ज्यूस - नगर पालिका गली

किराणा व्यापारी संघ : पोहा - जवाहर मार्ग

राजेंद्रसिंह राठौर मित्र मंडल : आलूबड़ा - जनता टी स्टॉल

झूलेलाल एजेंसी : गुजराती भेल - पुराना अस्पताल रोड

हरिओम ऑटो व व्यापारी संघ : चना रोस्ट - गुरु नानकदेव चौराहा

इंजी. नितिन मालवीय मित्र मंडल : मिर्च भजिया - गुरु नानकदेव चौराहा

सेवा संगठन : शरबत - सराफा बाजार

राणा मित्र मंडल : मक्खन बड़ा - झंडा चौक

सीताराम मंडली : आइस्क्रीम - भावसार मोहल्ला

शीतल पेयजल सेवा मंच

मुस्लिम समाज सद्भावना मंच, अजीजुद्दीन शेख - हैदर मस्तान

धनगर भारुड़ समाज - महाराणा प्रताप चौराहा

अमृता नमकीन - सीतावल्लभ गेट

रूद्रेश्वर महादेव मंडल - पेट्रोल पम्प के पास

दशा श्रीमाली समाज - रिलायंस पम्प

योग वेदांत समिति - डायवर्शन रोड

ऑक्सी प्लस व निर्मल ट्रेडर्स : पानी - डायवर्शन रोड

पटवा परिवार - गायत्री मंदिर तिराहा

योग वेदांत समिति - एसडीओपी ऑफिस

आवीशेष मित्र मंडल - फव्वारा चौक

खाटू श्याम परिवार - दाता द्वार

शिवसेना परिवार - श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा

सेवा संगठन - सराफा बाजार

भगवान श्री सिद्धनाथ की हुई ओंकार आरती

खरगोन। पांचवें व अंतिम श्रावण सोमवार श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रातःकाल से भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना व अभिषेक कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया। समूचे मंदिर की फूल, गमला, लाइटिंग आदि से आकर्षक सजावट की गई। शिवडोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया रुद्राक्ष मित्र मंडल ने ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की ओंकार आरती की। सदस्यों ने ओंकार आरती से पूर्व भगवान सिद्धनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथ जी का श्रृंगार कर आरती की। ओंकार आरती का यह 13वां वर्ष है।

Comments