नवीन रथ पर सवार होंगे श्री सिद्धनाथ महादेव; भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में 21 पौराणिक झांकियां, 15 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल, दो बैंड दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार, अखाड़े व वानर दल रहेंगे आकर्षण का केंद्र
56वां शिवडोला
80 से अधिक स्थानों पर सेवा मंच के माध्यम से शिवभक्तों को होगा भव्य स्वागत
शिवडोला में पहली बार मध्यप्रदेश का पुलिस बैंड राजाधिराज सिद्धनाथ महादेव का करेगा अभिवादन
खरगोन। राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ बदी दूज, बुधवार 21 अगस्त को शाही ठाठ व श्रद्धा-भक्ति के साथ नवीन सुसज्जित रथ पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देने निकलेंगे। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रातः नौ बजे आरती पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वरजी महादेव श्रंगारित पालकी में विराजित होंगे। तत्पश्चात पहली बार प्रदेश के 18 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा राजाधिराज सिद्धनाथ महादेवजी का अभिवादन किया जाएगा। रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा झांझ-मंजीरे, नगाड़ा, शंखनाद से पालकी यात्रा की अगवानी की जाएगी। पालकी यात्रा 10 बजे भावसार धर्मशाला प्रांगण पहुंचेगी। सिद्धनाथजी महादेव व महाबलेश्वरजी महादेव मुख्य झांकी में विराजित कर अतिथियों खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, मंदिर स्थापनकर्ता परिवार के वंशज गुलाबचंद माणकचंद मल्लीवाल, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल आदि द्वारा महाआरती की जाएगी। प्रसाद वितरण के साथ भगवान नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। आगे घुड़सवार जय भावसार, अश्विन राठौर अगुवाई करते चलेंगे।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति, श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता एवं नगर के सकल हिंदू समाज के सहयोग से 56वां भव्य शिवडोला आयोजन होगा। संरक्षक मनोहर भावसार ने बताया भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया है। शिवभक्तों के स्वागत में 80 से अधिक सेवा मंच सजाए गए हैं। समूचा शिवडोला मार्ग भगवा पताकाओं व बैनर-पोस्टर से पट गया है। शिवडोला में पौराणिक प्रसंगों पर बनी 21 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 15 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल, धर्म ध्वजा लिए दो घुड़सवार व कई अखाड़े शोभा बढ़ाएंगे। सचिव विनित महाजन ने बताया श्री महाबलेश्वर महादेव बांकी माता मंदिर की कुंभकरण वध तथा श्री बीसा नीमा महाजन समाज की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। खाटू श्याम परिवार खरगोन द्वारा खाटू श्याम नरेश की झांकी सजाई जाएगी। ओम श्री सांई निमाड़ हेल्थ क्लब औरंगपुरा, वीर बजरंगी अखाड़ा दामखेड़ा कॉलोनी का अखाड़ा अद्भूत शौर्य प्रदर्शन करेंगे। गायक पीयूष कुशवाह खरगोन तथा संजय नाइक इंदौर की मंडलियों द्वारा सुमधूर भक्ति गीत व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शिवभक्त भजन गायिका शहनाज अख्तर के शिवडोला आया है... गीत पर झूमते दिखाई देंगे।
सकल हिंदू समाज ने बनाया भव्य रथ
खरगोन नगर में निवासरत सकल हिंदू समाज व शिवडोला समिति द्वारा संरक्षक इंजी. नितिन मालवीय, हरिओम राठौड सहित सात सदस्यीय टीम की देखरेख में श्री सिद्धनाथ महादेवजी की मुख्य झांकी के लिए भव्य व आकर्षक नवीन रथ का निर्माण किया गया है। छह फीट चौड़ाई, 16 फीट लंबाई, 16 फीट ऊंचाई के चार पहिये वाले भव्य रथ पर दो शिखर बनाए गए हैं। रथ पर आकर्षक लाइटिंग की गई है। साथ ही प्रथम बार महाराणा प्रताप चौराहा पर नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा नवनिर्मित लाल पत्थर के श्री सिद्धनाथ द्वार से होकर शिवडोला निकलेगा।
पुलिस बैंड रहेगा आकर्षण का केंद्र
पुलिस बैंड 1-बटालियन, इंदौर की 18 सदस्यीय टीम द्वारा शिवडोले में मुख्य झांकी के समक्ष भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। टीम के प्रमुख प्रधान आरक्षक किशोर कुमार ने बताया पालकी यात्रा में सिद्धनाथ महादेवजी का सलामी (अभिवादन) देंगे। तत्पश्चात शिवडोला में विभिन्न स्थानों पर रामजी, दुर्गाजी व भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह रहेगा शिवडोला मार्ग
श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से पालकी यात्रा के साथ शिवडोला प्रारंभ होगा। भावसार धर्मशाला प्रांगण स्थित मुख्य झांकी पर भगवान की आरती होगी। तत्पश्चात शिवडोला महाराणा प्रताप चौराहा, डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर तिराहा, फव्वारा चौक, बस स्टैंड, सोनी प्रतिमा तिराहा, बिस्टान रोड तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा, गुरु नानकदेव चौराहा, गोल बिल्डिंग, सराफा बाजार, झंडा चौक होते हुए पुनः श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा। देररात्रि आरती पश्चात शिवडोला का समापन होगा।
शिवडोला की नींव के पत्थर
56 वर्ष पूर्व 1969 में मंदिर स्थापनकर्ता परिवार के गुलाबचंद माणकचंद भावसार के मार्गदर्शन में स्व. रामलाल नानाजी कोतवाल, स्व. बाबुलाल भीकाजी भावसार, स्व. साधुराम भावसार व स्व. श्याम सेठ बिहारीलाल महाजन ने शिवडोला खरगोन की नींव रखी। इस विरासत को राधाकृष्ण महाजन, नवनीतलाल भंडारी व मनोहर भावसार ने आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। 2012 से शिवडोला मार्ग में परिवर्तन के बाद से निरंतर नवनीतलाल भंडारी के अध्यक्षीय कार्यकाल में विशाल शिवडोला संचालित हो रहा है।
स्वागत मंच, गुलाल, पानी पाउच, केले पर प्रतिबंध
- शिवडोला में स्वागत मंच लगाना व गुलाल उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके स्थान पर गुलाब पत्ती सहित समस्त प्रकार के फूलों की वर्षा की जाएगी।
- सेवा मंच से पानी पाऊच व केले के वितरण पर रोक रहेगी। शिवडोला में शराब पीकर आने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
- साउंड सिस्टम से अश्लील, आपत्तिजनक व फिल्मी गीतों के प्रसारण पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही होगी। केवल धार्मिक भजन ही बजाए जाएंगे।
- भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव की मुख्य झांकी से भांग, शकर व सूखे मेवे से निर्मित 11 क्विंटल प्रसादी बंटेगी।
- शिवडोला में श्रद्धालु स्वर्ण आभूषण पहनकर व अत्यधिक नगद राशि लेकर न आए। अपने मोबाइल का ध्यान रखें व जेबकतरों से सावधान रहें।
- चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टी अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने समस्त व्यापारी संगठनों से शिवडोला दिवस पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शिवडोला में शामिल होने का आह्वान किया है।
- डिजियाना केबल नेटवर्क संचालक श्याम कुशवाह ने बताया शिवडोला का चैनल नंबर 97 के अतिरिक्त यू-टयूब व फेसबुक आईडी पर सीधा प्रसारण होगा।
शिवडोला 2024 में ये रहेंगे आकर्षण...
झिलमिल झांकियों में दिखेंगे पौराणिक दृश्य
- श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति मुख्य झांकी
- श्री महाबलेश्वर महादेव बांकी माता मंदिर
- श्री महाकालेश्वर मंदिर कुंदा तट खरगोन
- श्री बीसा नीमा महाजन समाज समिति
- श्री आशा पूर्णेश्वर महादेव आशाधाम कॉलोनी
- ज्योतिश्वर महादेव मंदिर ज्योतिनगर
- बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर रघुवंशी समाज खरगोन
- श्री खाटु श्याम परिवार खरगोन
- संत श्री सिंगाजी गवली समाज खरगोन,
- श्री आदर्शनगर नवयुवक मंडल
- आदियोगी महादेव रतलाम,
- सीताराम सेना खरगोन
- कुबरेश्वर महादेव मंदिर जुलवानिया रोड,
- दाता हनुमान मंदिर नूतननगर
- मां चामुंडा सेना भोकपुरा
- अघोरी ग्रुप केदारेश्वर महादेव भोकपुरा
- श्री मोतीपुरा नवयुवक संगठन
- किंग कोबरा संगठन सुतार गली,
- सांईनाथ कॉलोनी मित्र मंडल
- श्रीनाथ, यमुनाजी व महाप्रभुजी झांकी इंदौर
लोकनृत्य रहेंगे आकर्षण का केंद्र
- काठी नृत्य दल हरदा
- राधाकृष्ण नृत्य दल धार
- श्रीनाथ, यमुनाजी व महाप्रभुजी नृत्य दल इंदौर
- शिव-पार्वती नृत्य दल धार
- शिव बाहुबली अघोरी नृत्य दल धार
- महाबली हनुमानजी एवं वानर सेना धार
- रामलला झांकी व वानर डांस ग्रुप धार
- 30 मुखी कालिका माता नृत्य दल धार
- कच्ची घोड़ी नृत्य दल देपालपुर
- कालबेलिया व भारत माता नृत्य दल इंदौर
- मयूर राधा-कृष्ण नृत्य व राजस्थानी नृत्य इंदौर
- आदिवासी भगोरिया नृत्य दल अंबापुरा राजगढ़
- लोकनृत्य दल इंदौर
ढोलताशा व बैंड दल होंगे शामिल
- पुलिस बैंड 1-बटालियन इंदौर
- रूद्राक्ष मित्र मंडल का नगाड़ा दल
- नवग्रह ढोल-ताशा पार्टी खरगोन
- ढोल-ताशा पार्टी खंडवा
- शुभम बैंड पार्टी खरगोन
कॉमेडियन वानर दल
- जूनियर गोविंदा, जूनियर जॉनी लिवर, जूनियर गुत्थी व कामेडियन वानर दल शिवभक्तों का उत्सावर्धन करेंगे
लाइटिंग लवाजमा
- मुख्य झांकी के साथ कृष्णा रेडियो खरगोन का लाइटिंग लवाजमा रहेगा
भोले को लगाएंगे भोग ( 20 अगस्त तक प्राप्त प्रविष्ठी अनुसार )
सेवा मंच संचालक : भोग - स्थान
0 प्रफुल्ल गुप्ता : सेवफल - भावसार मोहल्ला
0 मुरली मनोहर मित्र मंडल : मिर्ची भजिया - मुरली मनोहर मंदिर
0 श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज : आलूबड़ा - सिद्धनाथ द्वार
0 पाटीदार दूध डेयरी : केसरिया दूध - महाराणा प्रताप चौराहा
0 बावड़ी व्यापारी संघ : पोहा - महाराणा प्रताप चौराहा
0 भोले मित्र मंडल : फलाहारी मिक्चर - महाराणा प्रताप चौराहा
0 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पूर्व छात्र - सुगर केंडी - महाराणा प्रताप चौराहा
0 दाउदी बोहरा समाज : शरबत : मांगरूल रोड कार्नर
0 बार्चे टेंट परिवार - भजिया, चाय, बिस्किल - बिरला मार्ग
0 सीतावल्लभ व्यापारी संघ : पोहा - सीतावल्लभ गेट
0 नवरत्न मार्बल : चना मसाला - सीता वल्लभ गेट
0 चौहान बिल्डिंग मटेरियल : चाय, पेयजल - सीतावल्लभ गेट
0 बालाजी मित्र मंडल : चना मसाला - सीतावल्लभ गेट
0 कुमावत मारू समाज : पुलाव - डायवर्शन रोड
0 गोदावरी ग्रुप : भेल - डायवर्शन रोड
0 शंभू सेना संगठन : नमकीन मथड़ी, पानी - आरती टॉकिज के पास
0 धनगर भारुड़ समाज : नमकीन छाछ - आरती टॉकिज के पास
0 गौरीशंकर महादेव मित्र मंडल : पोहा - गौरीधाम गेट
0 प्रशांत कायरे मित्र मंडल - ड्राय फ्रुट - गौरीधाम गेट
0 खरगोन खनिज रेत व्यापारी कल्याण संघ : पोहा - बीएसएनएल
0 निमाड़ अंचल नाथ समाज : मिर्ची भजिया - विराज हॉस्पीटल
0 एमआर मित्र मंडल - बूंदी - भूमि विकास बैंक
0 बच्चा यादव मित्र मंडल : आलूबड़ा - पीडब्ल्यूडी गेट
0 बाणेश्वरी युवा परिषद : मावा रबड़ी, शरबत, पॉपकॉर्न - सर्किट हाउस
0 महा नर्मदा ग्रुप : मिर्ची भजिया - देवी अहिल्या परिसर
0 परफेक्ट परिवार : फिंगर - पीडब्ल्यूडी गेट
0 बाबा मित्र मंडल : आलूबड़ा - गायत्री मंदिर तिराहा
0 निमाड़ मोटर्स : नमकीन पूड़ी, मिर्ची - गायत्री मंदिर तिराहा
0 अक्षत ट्रेडर्स, भावेश गोल्ड चाय : चाय - एक्सिस बैंक
0 मनीष दसौंधी मित्र मंडल : गुलाब जामुन - जैन मंदिर के पास
0 कहार माझी समाज : सेवफल - एसडीओपी ऑफिस के सामने
0 डीके मित्र मंडल : चना मसाला - एसडीओपी ऑफिस के सामने
0 अभिभाषक मित्र मंडल : बूंदी - सुंदरम तिराहा
0 सियाराम बाबा भक्त मंडल, स्वाति पान : खोपरा पाक - फव्वारा चौक
0 प्रदीप गांगले मित्र मंडल : हलवा - फव्वारा चौक
0 भारत मेडिकल : भजिया - बस स्टैंड
0 महाकाल चंदन सेवा समिति : हलवा - बस स्टैंड
0 महांकाल सेवा समिति : खिचड़ी - बस स्टैंड खंडवा रोड
0 दाता हनुमान भक्त मंडल : आलूबड़ा - दाता द्वार
0 नीमा विनोद गौर मित्र मंडल - शाही भेल - गौर पम्प
0 खाद-बीज एसोशिएसन : फलाहारी मिक्चर - बस स्टैंड
0 मंडी व्यापारी संघ : पोहा - बिस्टान रोड तिराहा
0 संघटन मित्रा मंडल : मिर्च भजिये - टाउन हाल
0 तिरुपति बालाजी मित्र मंडल : लड्डू - श्रीकृष्ण चौराहा
0 जय माता दी फ्रुट : पाइनेपल ज्यूस - नगर पालिका गली
0 किराणा व्यापारी संघ : पोहा - जवाहर मार्ग
0 राजेंद्रसिंह राठौर मित्र मंडल : आलूबड़ा - जनता टी स्टॉल
0 झूलेलाल एजेंसी : गुजराती भेल - पुराना अस्पताल रोड
0 हरिओम ऑटो व व्यापारी संघ : चना रोस्ट - गुरु नानकदेव चौराहा
0 इंजी. नितिन मालवीय मित्र मंडल : मिर्च भजिया - गुरु नानकदेव चौराहा
0 सेवा संगठन : शरबत - सराफा बाजार
0 राणा मित्र मंडल : मक्खन बड़ा - झंडा चौक
0 सीताराम मंडली : आइस्क्रीम - भावसार मोहल्ला
शीतल पेयजल सेवा मंच
0 मुस्लिम समाज सद्भावना मंच, अजीजुद्दीन शेख - हैदर मस्तान
0 धनगर भारुड़ समाज - महाराणा प्रताप चौराहा
0 करणी सेवा परिवार - महाराणा प्रताप चौराहा
0 अमृता नमकीन - सीतावल्लभ गेट
0 रूद्रेश्वर महादेव मंडल - पेट्रोल पम्प के पास
0 दशा श्रीमाली समाज - रिलायंस पम्प
0 योग वेदांत समिति - डायवर्शन रोड
0 ऑक्सी प्लस व निर्मल ट्रेडर्स : पानी - डायवर्शन रोड
0 पटवा परिवार - गायत्री मंदिर तिराहा
0 योग वेदांत समिति - एसडीओपी ऑफिस
0 आवीशेष मित्र मंडल - फव्वारा चौक
0 खाटू श्याम परिवार - दाता द्वार
0 शिवसेना परिवार - श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा
0 सेवा संगठन - सराफा बाजार
1969 में ठेलागाड़ी पर निकला था शिवडोला
खरगोन। नगर की पहचान भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव का वार्षिक नगर भ्रमण (शिवडोला) भादौ वदी दूज बुधवार 21 अगस्त को 56वां वर्ष पूर्ण करेगा। शिवडोला की शुरुआत ईस्वी सन् 1969 में पालकी व चंद ठेलागाड़ियों से हुई थी। अनेक चुनौतियों व बाधाओं के बाद अब यह प्रदेश के प्रमुख आयोजनों में शामिल हैं। इसकी भव्यता के पीछे जुड़ी है भक्तां की भगवान के प्रति अटूट आस्था व चमत्कारिक गाथाएं।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया प्रतिवर्ष भादौ बदी दूज को शिवडोला निकालने की परंपरा है। शिवडोला मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरता है। मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार, शिवडोला समिति अध्यक्ष, पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा महाआरती के साथ शिवडोला का समापन होता है। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक समापन महाआरती में भागीदारी करते हैं। इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।
नाग योनी ने बनाया सिद्धु
नवग्रह की नगरी खरगोन में कुंदा तट से पूर्व दिशा में कुछ दूरी पर भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का भव्य मंदिर है। गर्भगृह में जिस स्थान पर शिवलिंग विराजित हैं वहां नाग देवता की समाधि है। किंवदती अनुसार संवत् 1708 (ईस्वी सन 1651) में नगर के मल्लीवाल (भावसार) वंष के पृथ्वीराजजी (पिथाजी) तथा जानकीबाई के चार पुत्रों में सबसे छोटे शंभूनाथ जिन्हें परिवार व समाजजन सिद्धू व सिद्धनाथ कहते थे, नाग योनी में जन्मे थे। पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के दौरान शंभूजी ने तीन भाइयों में बंटी संपत्ति को अपने फन से एकत्रित कर दिया। तब संपत्ति के चार हिस्से किए गए। शंभूजी के देवलोकगमण पश्चात उनकी समाधि पर चौथे हिस्से में मिली संपत्ति से ही श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर का निर्माण हुआ। उक्त घटना को सामाजिक व धार्मिक मान्यता प्राप्त है। पृथ्वीराजजी के नौवीं पीढ़ी के वंशज अशोक गुलाबचंद भावसार व प्रमोद कैलाशचंद्र भावसार मल्लीवाल परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
रोजाना चौसर खेलते हैं भगवान
मंदिर के गर्भगृह में रोजाना शयन आरती के दौरान चौसर बिछाई जाती है। सुबह गर्भगृह के पट खुलने पर चौसर की गोटियां व पासे चले हुए पाए जाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती चौसर खेलते हैं।
Comments
Post a Comment