ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

खरगोन-बड़वानी के लोकप्रिय सांसद गजेन्‍द्र सिंह पटेल द्वारा 16 दिसंबर2022 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी की दुरदृष्‍टी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संसद में जनता की विशेष मांगों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 1.50 (डेढ़ लाख रुपए) एवं शहरी में 2.50 (ढाई लाख रुपए) की अलग-अलग राशि की स्‍वीकृति प्राप्‍त होती थी । ग्रामीण क्षेत्र में परीवहन व्‍यवस्‍था नहीं होने से रेत, सिमेंट एवं अन्‍य सामग्री लाने में अधिक खर्च होता था जिसकी वजह से 1.50 लाख रूपए से अधिक व्‍यय हो रहा था एवं शहरी क्षेत्र में 2.50 लाख राशी पर्याप्‍त हो रहीथी। इसी विषय को गजेन्‍द्र सिंह पटेल ने संसद में रखा जिसके माध्‍यम से 

नरेन्‍द्र मोदी जी की सरकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी पत्र क्रमांक 689 / 22 / वि-7 / पीएमएवायजी / 2024, भोपाल दिनांक 06/08/2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि 2.00 (दो लाख रुपए) की हैं । सरकार के इस निर्णय से भारत के सभी ग्रामीण वासीओं ने हर्ष व्‍यक्‍त किया हैं एवं गजेन्‍द्र सिंह पटेल ने क्षेत्र के लोगो की ओर से धन्‍यवाद प्रेषित किया। 

Comments