बीमार पशुओं के उपचार के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध, करना होगा पशु पालक डायल 1962
1962 नंबर पर कॉल कर ली जा सकती है चलित पशु चिकित्सा ईकाई की सेवाएं
खरगोन। पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के बीमार पशुओं के उपचार के लिए घर पहुंच सेवा संचालित की जा रही है। किसान एवं पशुपालक अपने दुधारू एवं कृषि कार्य में उपयोगी पशुओं के उपचार के लिए इस सेवा का नाम मात्र के शुल्क पर लाभ ले सकते हैं। किसान एवं पशु पालक 1962 नंबर पर फोन कर इस सेवा के लिए मांग कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करते ही कुछ समय बाद चलित पशु चिकित्सा ईकाई संबंधित किसान या पशुपालक के घर पर सेवा देने के लिए पहुंच जाती है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के किसानों एवं पशुपालकों से अपील की है कि पशु चिकित्सा सेवा विभाग की चलित पशु उपचार ईकाई का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। खरगोन जिले में पशु चिकित्सा विभाग की 12 चलित पशु चिकित्सा उपचार ईकाई संचालित है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 1962 नंबर पर कॉल करने कहा गया है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. लक्ष्मण सिंह बघेल ने इस संबंध में बताया कि खरगोन जिले में पिछले 01 वर्ष से 12 चलित पशु चिकित्सा उपचार ईकाई कार्य कर रही है। 1962 नंबर पर कॉल आते ही यह ईकाई पशु चिकित्सक एवं जरूरी दवाओं एवं उपकरणों के साथ संबंधित किसान या पशुपालक के घर बीमार पशु के उपचार के लिए पहुंच जाती है। घर पहुंच सेवा के लाभ के एवज में मात्र 150 रुपये का शुल्क लिया जाता है। जिले में संचालित 12 चलित पशु चिकित्सा उपचार ईकाई द्वारा अब तक 3371 पशुओं का उपचार किया गया है। किसान एवं पशुपालक अपने पालतू पशु गाय, भैंस, बकरी, घोड़ा एवं अन्य पशुओं के बीमार होने पर 1962 नंबर पर कॉल कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
चलित पशु चिकित्सा ईकाई की सेवाएं उपलब्ध होने से किसानों एवं पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सालय जाने की जरूरत नहीं रहती है। इससे उनका श्रम एवं समय बचता है।
Comments
Post a Comment