11 को लावलश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे ऋणमुक्तेश्वर महादेव

झाकियां, अखाड़ा दल रहेंगे आकर्षण, स्वागत द्वार, भगवा पताकाओं से सजा शिवडोला मार्ग

खरगोन। शहर के जैतापुर स्थित अतिप्राचीन मंदिर में विराजित भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव 11 अगस्त रविवार को शिवडोले के रुप में प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। भगवान की शाही सवारी को लेकर इस बार आयोजन समिति ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। शिवडोले को भव्य रुप देने के लिए मार्ग को सजाया जा रहा है। भगवा ध्वज के साथ ही बैनर- पोस्टरो से समूचा मार्ग पट गया है।

 शिव डोला समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, मीडिया प्रभारी हर्षराज गुप्ता ने बताया कि शिवडोले में बाबा ऋणमुक्तेश्वर की झांकी आकर्षण का केंद्र होकर मुख्य झांकी रहेगी। बाबा की झांकी की अगुवानी में 10 चलित झांकियों शामिल होंगी। शिवडोले को लेकर क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना हुआ है। 70 से अधिक स्थानों पर शिवभक्तों के लिए जलपान, स्वल्पाहार के स्टॉल लगाए जाएंगे। सुबह 12 बजे शाही सवारी निकाली जाएगी जो जैतापुर कुंदेश्वर महादेव मंदिर से शुरु होकर डीआरपी। लाइन तक पहुंचकर वापस मंदिर परिसर में विराम दिया जाएगा। डोले के निर्धारित मार्ग को धर्मध्वजाओं से सजाया गया है। वहीं डोले में शामिल श्रद्घालुओं की सेवा के लिए धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत की तैयार कर ली है। मार्गों में कई संगठनों द्वारा डोले का पुष्पवर्षा से भी स्वागत किया जाएगा। शिवडोला समिति ने शिवभक्तों से बाबा की इस शाही सवारी में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Comments