जैतापुर में होगी भजन संध्या, 11 को नगर भ्रमण पर निकलेंगे ऋणमुक्तेश्वर महादेव
खरगोन। शहर के जैतापुर स्थित अतिप्राचीन श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के दौरान भोले की भक्ति की बयार बह रही है। मंदिर में नित पूजन-अर्चन के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। 11 अगस्त को परंपरागत रुप से नगर भ्रमण पर निकलने वाले श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव के शिवडोले के निमित्त 4 अगस्त रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कृष्णा ग्रुप जैतापुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाली भजन संध्या मंदिर परिसर में होगी। ग्रप पदाधिकारियों ने बताया भजन संध्या रात्रि 9 बजे शुरु होकर प्रभू ईच्छा तक चलेगी, इसमें महाकाल म्युजिकल ग्रुप धामनोद के गायक एवं संगीत कलाकार अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजनकर्ताओं ने सनातनियों से अपील की है कि वे इस भजन संध्या में शामिल होकर भोले के भजनों का रसपान करें।
Comments
Post a Comment