बिस्टान झांकी की तैयारी के दौरान करंट लगने से 1 युवक की मौत, 5 घायल
खरगोन जिले के बिस्टान में एक दर्दनाक हादसा हुआ नगर में शनिवार को अर्धनारीश्वर महादेव का शिवडोला निकलने वाला था जिसके लिए झांकी की तैयारी करने में लगे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए। यह लोग बिस्टान के बन्हेर रोड क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के नीचे ट्रैक्टर ट्राली में झांकी की सजावट कर रहे थे। तब हादसा हुआ। इनमें से 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया।
![]() |
मृतक हर्ष पटेल |
यहां गंभीर घायल हर्ष पटेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में राहुल पटेल, चिंकू उर्फ राजेश वास्कले, कान्हा सेन, भूपेंद्र मुजाल्दे जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि सूरज पंडित का बिस्टान अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बन्हेर रोड पर गणेश मार्केटिंग के पास सभी लोग ट्रॉली में झांकी तैयार कर रहे थे। इस दौरान ट्रॉली के ऊपर पाइप लगाते समय वह बिजली लाइन की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। और यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक केदार डावर घायलों से जिला अस्पताल मिलने पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।उन्होंने तत्काल चिकित्सा उपल्ब्ध करने व शासन स्तर पर सहायता की मांग भी की।
Comments
Post a Comment