02 थानों पर अवैध गौवंश परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, 20 गौवंश जप्त

खरगोन। जिले की चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर व थाना गोगावां पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 

चौकी हेलापड़वा थाना चैनपुर पर 4 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक पंजाब पसिंग ट्रक जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है जो थोड़ी देर के बाद चौकी के सामने से गुजरने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई व पंजाब पसिंग ट्रक के आने का इंतजार किया गया । थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक पंजाब पसिंग ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे चौकी के सामने रोकने का प्रयास किया पर ट्रक के चालक ने ट्रक को न रोककर खतरनाक तरीके से ट्रक को भागने का प्रयास किया व भापसी तरफ कच्चे रास्ते पर ले गया ।


पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ट्रक का पीछा किया पुलिस को पीछे आता देख ट्रक मे सवार 03 व्यक्ति ट्रक छोड़ कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ा गया । पकड़े गए ट्रक को चेक करने पर ट्रक मे क्रूरतापूर्वक 14 गाये से भरी होना पाई गई । पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेजों का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।पकड़े गए ट्रक मे बैठे तीनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम गुरजीतसिंह, बिजत्तरसिंह एवं अमनदीप सिंह सभी निवासी पंजाब का होना बताया ।

पुलिस टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस टीम ने मौके पर से ट्रक क्रमांक PB06M2009 व 14 गौवंश को जप्त किए गए । पुलिस टीम के द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 283/24 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 14 गौवंश किमती लगभग 02 लाख 40 हजार 

2. 01 ट्रक क्रमांक PB06M2009 किमती लगभग 20 लाख रुपये

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम

1. गुरजीतसिंह पिता जसबीरसिंह शेखों निवासी मिशरपुरा जिला गुरदासपुर पंजाब

2. बिजत्तरसिंह पिता बीरसिंह गिल टेढ़ाकलान जिला अमृतसर पंजाब

3. अमनदीप पिता मुख्तारसिंह गिल जिला गुरदासपुर पंजाब

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर नाथुसिंह रंधा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी हेलापडावा सउनि संतोष चौधरी, सउनि चंद्रकांत महाजन, आर 869 हरिनारायण एवं सैनिक वेरसिंह का विशेष योगदान रहा ।

थाना गोगावां पर 4 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक पिकअप वाहन MP10ZD0424 जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है, ग्राम बिलाली के पास खड़ा है जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है व जिसका वाहन चालक भी मौके पर पिकअप छोड़ कर फरार हो गया है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ग्राम बिलाली पहुँच कर देख पिकअप वाहन MP10ZD0424 को चेक किया जिसमे क्रूरतापूर्वक 06 गौवंश से भरे होना पाया गया ।

पुलिस टीम ने मौके पर से पिकअप वाहन MP10ZD0424 को जप्त किया गया व पिकअप वाहन मे भरे 06 गौवंश को भी जप्त कर पिकअप वाहन MP10ZD0424 चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 324/24 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मौके से फरार पिकअप वाहन MP10ZD0424 के चालक की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 06 गौवंश किमती लगभग 37 हजार 

2. एक पिकअप वाहन MP10ZD0424 किमती लगभग 05 लाख रुपये

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां दिनेशसिंह सोलंकी के नेतुत्व मे सउनि.राकेश शर्मा,सउनि.चम्पालाल सोलंकी, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर.418 भोला व्दिवेदी, आर.277 हेमंत सपकाले, आर.70 राहुल सामुद्रे का विशेष योगदान रहा ।

Comments